करेंट से छात्र की मौत लोगों ने जाम की सड़क
विरोध. जर्जर तार टूटने से हादसे को लेकर फूटा आक्रोश सड़क जाम के कारण आवागमन ठप रहा अरियरी : अरियरी प्रखंड अंतर्गत हजरतपुर मड़रो गांव से कुछ दूरी पर जर्जर तार टूटने से हुए हादसे में 12 वर्षीय छात्र की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा़ देर शाम ग्रामीण छात्र के शव […]
विरोध. जर्जर तार टूटने से हादसे को लेकर फूटा आक्रोश
सड़क जाम के कारण आवागमन ठप रहा
अरियरी : अरियरी प्रखंड अंतर्गत हजरतपुर मड़रो गांव से कुछ दूरी पर जर्जर तार टूटने से हुए हादसे में 12 वर्षीय छात्र की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा़ देर शाम ग्रामीण छात्र के शव को लेकर सड़क पर उतरते हुए यातायात को पूरी तरह बाधित कर दिया. इस दौरान शेखपुरा-ससबहना सड़क मार्ग स्थित चांदी वृंदावन गांव के समीप ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम के कारण आवागमन ठप हो गया. यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
इससे पहले हजरतपुर मड़रो गांव निवासी नंदू महतो के 12 वर्षीय पुत्र रुपेश कुमार अपने मवेशी चराने के लिए खेत की तरफ गये थे और इसी क्रम में पूरी तरह जर्जर तार टूट कर बालक के ऊपर ही गिर गया, जिसके कारण बुरी तरह झुलसे बालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
इस घटना के बाद शाम में आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर उतर गये. ग्रामीण मौके पर वरीय प्रशासनिक अधिकारियों के पहुंचने की मांग के साथ-साथ मुआवजे की मांग कर रहे थे व विद्युत विभाग की लापरवाही पर भी अपना गुस्सा जता रहे थे. घटना को लेकर ग्रामीणों में मुखिया प्रीती कुमारी, कमलेश प्रसाद, संदीप महतो, उदित महतो, धर्मेंद्र कुमार, नवलेश कुमार, कृष्णा महतो, राहुल कुमार, सतीश महतो समेत अन्य ने कहा कि इस हादसे में विद्युत विभाग के अधिकारियों की मनमानी के परिणाम को एक बार फिर सामने ला दिया है. उन्होंने परिजनों को मुआवजा के साथ-साथ जर्जर हो चुके तारों को शीघ्र बदलने की मांग की. समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम पर ग्रामीण डटे हुए हैं.