11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 घंटे तैयार रहें स्वास्थ्य विभाग के कर्मी: आरडीडी

अररिया आरएस : बाढ़ से होने वाली बीमारी से लड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग 24 घंटे तैयार रहे. इसमें किसी प्रकार की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए. जबकि खास कर बाढ़ क्षेत्रों में घर-घर जाकर आशा कार्यकर्ताओं द्वारा ओआरएस का पैकेट बंटवाई जाय. बाढ़ से होने वाली बीमारी से कैसे बचें इसकी जानकारी भी स्वास्थ्य विभाग […]

अररिया आरएस : बाढ़ से होने वाली बीमारी से लड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग 24 घंटे तैयार रहे. इसमें किसी प्रकार की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए. जबकि खास कर बाढ़ क्षेत्रों में घर-घर जाकर आशा कार्यकर्ताओं द्वारा ओआरएस का पैकेट बंटवाई जाय. बाढ़ से होने वाली बीमारी से कैसे बचें इसकी जानकारी भी स्वास्थ्य विभाग को लोगों तक पहुंचाना है. जिससे बाढ़ में अधिक लोग बीमार नहीं हो सके. इसके साथ जिले के सभी अस्पताल में मरीजों को दवा बाहर से नहीं खरीदना पड़े इसके लिए सभी अस्पताल में सभी प्रकार के आपातकाल दवा स्टॉक कर लें. इससे इलाज कराने आये मरीजों को कोई भी परेशानी नहीं होगी.

यह निर्देश स्वास्थ्य विभाग के आरडीडी डॉ जगदीश सिंह ने शनिवार को अररिया पहुंचने के बाद सीएस कार्यलय में बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग को दिया. आरडीडी ने बताया कि इसके अलावा जिले 17 जुलाई से 31 जुलाई तक यक्ष्मा बीमारियों को स्वास्थ्य विभाग को खोज कर इलाज करना है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को अभी से तैयार रहने को कहा गया है. इसके साथ ही 11 जुलाई विश्व जनसंख्या दिवस पर स्वास्थ्य विभाग पखवाड़े के रूप में मनायेगा. जो 31 जुलाई तक चलेगा. इसमें स्वास्थ्य विभाग को प्रत्येक दिन 10 बंध्याकरण व दो नसबंदी कराने का लक्ष्य जिला को दिया गया है. इसके साथ ही जिले में चल रहे कुष्ठ उन्मूलन कार्य का भी समीक्षा किया. इस दौरान आरडीडी ने चल रहे योजना की गती से संतोष जताया. वहीं प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना का समीक्षा भी की. इस दौरान एसीएमओ डॉ आरएन सिंह, यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ अयोध्या प्रसाद सिंह, डीएस डॉ जय नारायण प्रसाद, डॉ देव नारायण प्रसाद आिद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें