वाहनों का लाइसेंस बनवाना हुआ महंगा

अररिया : परिवहन कार्यालय में वाहनों का रजिस्ट्रेशन व लाइसेंस बनवाना दोनों अब महंगा हो गया है. साथ ही बढ़े दर के मद्देनजर ही जिला परिवहन कार्यालय के राजस्व वसूली का वार्षिक लक्ष्य भी सरकार ने बढ़ा दिया है. जिला परिवहन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बीते साल का वार्षिक लक्ष्य 15 करोड़ 22 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2017 5:47 AM

अररिया : परिवहन कार्यालय में वाहनों का रजिस्ट्रेशन व लाइसेंस बनवाना दोनों अब महंगा हो गया है. साथ ही बढ़े दर के मद्देनजर ही जिला परिवहन कार्यालय के राजस्व वसूली का वार्षिक लक्ष्य भी सरकार ने बढ़ा दिया है. जिला परिवहन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बीते साल का वार्षिक लक्ष्य 15 करोड़ 22 लाख था.

निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध कार्यालय की उपलब्धि 99 प्रतिशत से अधिक रही थी. पर चालू वित्तीय वर्ष में लक्ष्य बढ़ा कर 18 करोड़ 26 लाख कर दिया गया है. माना जा रहा है कि रजिस्ट्रेशन व लाइसेंस शुल्क में की गयी वृद्धि के मद्देनजर ही लक्ष्य बढ़ाया गया है. मिली जानकारी के अनुसार लर्निंग व डीएल दोनों का ही शुल्क काफी बढ़ा दिया गया है. लर्निंग लाइसेंस का शुल्क अब 140 से बढ़ कर 480 हो गया है, जबकि डीएल बनवाने के लिए 440 रुपये के बजाये अब 1290 रुपये जमा करना पड़ता है. इसी प्रकार वाहनों का रजिस्ट्रेशन शुल्क सात प्रतिशत से बढ़ कर आठ प्रतिशत हो गया है, क्योंकि सड़क सुरक्षा टैक्स के नाम पर एक प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क देना पड़ता है.

जिला परिवहन का लक्ष्य पहुंचा 18 करोड़ के पार
लर्निंग लाइसेंस 140 से बढ़ कर हुआ 480 रुपये
ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए 440 कीजगह अब लगेंगे 1290 रुपये
रजिस्ट्रेशन शुल्क सात प्रतिशत से बढ़ कर हु्आ आठ प्रतिशत, क्योंकि सड़क सुरक्षा के नाम पर एक प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क देना पड़ता है

Next Article

Exit mobile version