शराब के होम डिलिवरी सिस्टम में आयी कमी

कथित शराब तस्कर सरगना की अब तक नहीं हुई गिरफ्तारी कानून के शिंकजे से नहीं बच पायेगा शराब कारोबारी: एसडीपीओ अररिया : शराब कारोबार का कथित सरगना अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. प्रशासन सफलता का कसीदा पढ़ रहा है. कमोबेश शराब कारोबारी अपने कार्यों को अंजाम दे रहे हैं. इससे इनकार भी नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2017 5:48 AM

कथित शराब तस्कर सरगना की अब तक नहीं हुई गिरफ्तारी

कानून के शिंकजे से नहीं बच पायेगा शराब कारोबारी: एसडीपीओ
अररिया : शराब कारोबार का कथित सरगना अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. प्रशासन सफलता का कसीदा पढ़ रहा है. कमोबेश शराब कारोबारी अपने कार्यों को अंजाम दे रहे हैं. इससे इनकार भी नहीं हुआ जा सकता है कि होम डिलिवरी की रफ्तार में कमी आयी है. लेकिन रेट भी बढ़ गया है. पिछले दिनों नगर थाना पुलिस ने छह वाहन के साथ नौ लोग को गिरफ्तार किया. शराब की बड़ी खेप भी पकड़ाया. गिरफ्तार शराब कारोबारियों से मिले इनपुट के आधार पर पश्चिम बंगाल के थाना चाकुलिया के बिलायतीबाड़ी से शराब सरगना मो जमाल को गिरफ्तार भी किया गया.
उसके बावजूद पश्चिम बंगाल व किशनगंज के कथित शराब कारोबारी सरगना अब भी खुली हवा में सांस ले रहा है. इस बाबत एसडीपीओ कुमार देवेंद्र सिंह ने पूछे जाने पर बताया कि इन शराब कारोबारियों की गिरफ्तारी तय है. बहरहाल दावा जो भी किया जाये. जब तक ये सरगना सलाखों की पीछे नहीं आ जाता है. तब तक कयासों का बाजार गर्म ही रहेगा.

Next Article

Exit mobile version