पूर्व नगर पार्षद ने इओ से लगायी गुहार
अररिया : लगातार हो रही बारिश के कारण शहर में जल जमाव की समस्या गहराती जा रही है. बारिश की पानी का शहर से बाहर नहीं निकल पा रहा है. इसका मुख्य कारण है वार्डों में नाला का निर्माण नहीं होना. अगर नाला बने भी हैं तो वे कचरों के कारण जाम हो गये हैं. […]
अररिया : लगातार हो रही बारिश के कारण शहर में जल जमाव की समस्या गहराती जा रही है. बारिश की पानी का शहर से बाहर नहीं निकल पा रहा है. इसका मुख्य कारण है वार्डों में नाला का निर्माण नहीं होना. अगर नाला बने भी हैं तो वे कचरों के कारण जाम हो गये हैं. वार्ड संख्या 15 के पूर्व नगर पार्षद शशिभूषण झा ने कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन देकर वार्ड संख्या 15 स्थित बी चौधरी के घर से पूर्व विधायक स्वर्गीय बुंदेल पासवान के घर से आश्रम चौक तक व एडीबी चौक से आश्रम चौक तक जल जमाव की समस्या से निदान को लेकर गुहार लगायी है.