फ्लैग मार्च में दर्जनों वाहनों पर सवार थे जवान

अररियाः लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के मद्देनजर शुक्रवार को नगर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक मुकेश कुमार साहा के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया. नगर थाना परिसर से निकले इस फ्लैग मार्च में दर्जनों पुलिस वाहन पर पुलिस जवान व एसएसबी जवान शामिल थे. बताया गया कि अररिया थाना क्षेत्र व अररिया आरएस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2014 6:24 AM

अररियाः लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के मद्देनजर शुक्रवार को नगर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक मुकेश कुमार साहा के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया. नगर थाना परिसर से निकले इस फ्लैग मार्च में दर्जनों पुलिस वाहन पर पुलिस जवान व एसएसबी जवान शामिल थे. बताया गया कि अररिया थाना क्षेत्र व अररिया आरएस ओपी क्षेत्र के नगर परिषद के सभी वार्ड व ग्रामीण क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया.

इस दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्र से लगातार घोषणा की जा रही थी कि शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को ले मतदाता प्रशासन को सहयोग करें. अगर कोई किसी प्रत्याशी या पार्टी के पक्ष में प्रलोभन देकर मतदान करने का दबाव बनाता है तो उसकी त्वरित सूचना देने, अवैध तौर पर शराब का भंडारण व बिक्री करने वालों पर भी नजर रखने का अनुरोध किया जा रहा था. इस क्रम में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान कराने को लेकर लोगों क ो निर्भय होकर मतदान करने का भी अनुरोध किया गया. बहरहाल, प्रशासनिक तेवर को देख चुनाव के दौरान किसी तरह की बेजा हरकत करने वालों के बीच हड.कंप है.

Next Article

Exit mobile version