नगर परिषद में आने लगी व्हाटसएप पर शिकायत
अररिया : नगर परिषद कार्यालय में आज से व्हाटसएप पर शिकायत व सुझाव लेने का कार्य शुरू हो गया है. इसके लिए प्रतिनियुक्त कर्मी एपीमास के अरुण कुमार को 4 जी हैंडसेट के व्हाटसएप नंबर 9123272134 पर लोगों की शिकायत भी आने लगे हैं. नंबर चालू होने की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किये जाने […]
अररिया : नगर परिषद कार्यालय में आज से व्हाटसएप पर शिकायत व सुझाव लेने का कार्य शुरू हो गया है. इसके लिए प्रतिनियुक्त कर्मी एपीमास के अरुण कुमार को 4 जी हैंडसेट के व्हाटसएप नंबर 9123272134 पर लोगों की शिकायत भी आने लगे हैं. नंबर चालू होने की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किये जाने का कार्य प्रभात खबर द्वारा किया गया.
इसका परिणाम हुआ कि गुरुवार को इस सेवा की शुरुआत किये जाने के साथ ही लोगों की शिकायत श्री कुमार के पास पहुंचने लगे. इस संबंध में पूछे जाने पर श्री कुमार ने बताया कि अभी तक चार से पांच मामले वार्डों से आये हैं. सबसे पहली शिकायत 08.02 मिनट पर शिवपुरी वार्ड संख्या 09 की नीलम संजीव द्वारा की गयी है.