अररिया : नगर थाना क्षेत्र के महिषाकोल गांव में एक अपराधी को मंगलवार रात चोरी करने के प्रयास के दौरान गृहस्वामी ने पकड़ लिया. शोर मचाने पर जुटी भीड़ ने पकड़े गये अपराधी की पीट-पीट कर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. घायल गृहस्वामी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. मृतक अपराधी की पहचान बांसबाड़ी पंचायत के रहमत नगर वार्ड संख्या पांच के अहसन पिता शेख कारू के तौर पर की गयी है.
Advertisement
अररिया में ग्रामीणों के हत्थे चढ़ा अपराधी, पीट-पीट कर मार डाला
अररिया : नगर थाना क्षेत्र के महिषाकोल गांव में एक अपराधी को मंगलवार रात चोरी करने के प्रयास के दौरान गृहस्वामी ने पकड़ लिया. शोर मचाने पर जुटी भीड़ ने पकड़े गये अपराधी की पीट-पीट कर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. घायल गृहस्वामी का इलाज सदर […]
क्या है मामला
महिषाकोल गांव के वार्ड संख्या छह निवासी अजय कुमार यादव (40 वर्ष) अपने घर के बरामदे पर मंगलवार की रात सोये हुए थे. इसी बीच हथियारों से लैस आधा दर्जन अपराधी उनके घर में घुसने का प्रयास करने लगे. अपराधियों ने गृहस्वामी अजय यादव को पकड़ कर उनका मुंह दबा दिया और एक गली में ले जाने लगे. इसी क्रम में किसी तरह अजय यादव ने शोर मचा दिया. इस पर ग्रामीण जुटने लगे. ग्रामीणों को जुटते देख अपराधी भागने लगे. इसी क्रम में गृहस्वामी अजय यादव ने एक अपराधी को पकड़ लिया. अपराधी ने अजय यादव पर चाकू से प्रहार कर जख्मी कर दिया. लेकिन, भीड़ ने पकड़े गये अपराधी को कब्जे में लिया और पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की पहचान बांसबाड़ी के रहमतनगर निवासी मो अहसन (30 वर्ष) के रूप में की गयी है. जख्मी गृहस्वामी अजय यादव का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
कहते हैं थानाध्यक्ष
नगर थानाध्यक्ष रमेश कांत चौधरी ने बताया कि शव की शिनाख्त कर ली गयी है. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गयी है. भागे हुए अन्य अपराधियों की शिनाख्त कर जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. दो अलग-अलग मामले दर्ज किये गये हैं. एक जख्मी गृहस्वामी के बयान पर, तो दूसरा क्षेत्रीय चौकीदार के बयान पर अज्ञात भीड़ के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. एसडीपीओ केडी सिंह भी थाना पहुंच कर थानाध्यक्ष से जानकारी ली. मृतक अपराधी का शव पोस्टमार्टम बाद परिजनों को सौंप दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement