फोरलेन किनारे मिला चार जिंदा बम, सनसनी

फारबिसगंज. एनएच 57 पर ढोलबज्जा के समीप खेत में बुधवार की शाम चार जिंदा देसी बम बरामद किया गया. इससे ढोलबज्जा सहित आस पास के गांव में लोगों के बीच दहशत फैल गयी है. जानाकारी के अनुसार बुधवार की शाम एनएच 57 से गुजर रहे लोगों की नजर सड़क के किनारे एक प्लास्टिक के थैले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2017 2:02 PM
फारबिसगंज. एनएच 57 पर ढोलबज्जा के समीप खेत में बुधवार की शाम चार जिंदा देसी बम बरामद किया गया. इससे ढोलबज्जा सहित आस पास के गांव में लोगों के बीच दहशत फैल गयी है.
जानाकारी के अनुसार बुधवार की शाम एनएच 57 से गुजर रहे लोगों की नजर सड़क के किनारे एक प्लास्टिक के थैले में पड़े चार जिंदा देसी बम पर पड़ी, तो थाना को सूचना दी गयी. स्थानीय थाना से पहुंचे अनि शिवनाथ ठाकुर, प्रकाशचंद ठाकुर, राकेश कुमार, टाइगर मोबाइल जवान रोहित कुमार, संजय कुमार, आशीष कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों व जवानों ने बम को उठा कर स्थानीय थाना लाया. मौके पर ढोलबज्जा के मुखिया प्रतिनिधि वीरेंद्र पासवान, वार्ड सदस्य अमजद खान सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य ग्रामीण मौजूद थे. सनद रहे कि विगत कूछ वर्ष पूर्व थानाक्षेत्र के किरकिचिया पंचायत के कबीर मठ स्थित सामुदायिक भवन के समीप भी तीन देसी जिंदा बम एसएसबी एवं स्थानीय पुलिस ने छापेमारी कर बरामद किया था.
थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा ने बताया कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बम बुधवार की रात हरिपुर निवासी दवा व्यवसायी सुनील राम दास के घर हुई डकैती के लिए अपराधियों द्वारा छिपा कर रखा गया होगा. उन्होंने कहा कि एक डकैत के पकड़े जाने के बाद डकैतों द्वारा उसे छोड़ दिया गया होगा. थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद बम को सुरक्षित स्थान पर रखा गया है. मामले का अनुसंधान किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version