दवा व्यवसायी के घर 11.50 लाख का डाका
फारबिसगंज : फारबिसगंज थाना क्षेत्र के हरिपुर वार्ड संख्या दो निवासी किसान सह दवा व्यवसायी सुनील राम दास पिता स्वर्गीय फटकन राम दास के घर बुधवार की रात डकैतों ने भीषण डकैती की घटना को अंजाम दिया. डकैतों ने जेवरात व नकद मिलाकर लगभग 11.50 लाख रुपये लूट लिये. हालांकि घटना की सूचना पर पहुंची […]
फारबिसगंज : फारबिसगंज थाना क्षेत्र के हरिपुर वार्ड संख्या दो निवासी किसान सह दवा व्यवसायी सुनील राम दास पिता स्वर्गीय फटकन राम दास के घर बुधवार की रात डकैतों ने भीषण डकैती की घटना को अंजाम दिया. डकैतों ने जेवरात व नकद मिलाकर लगभग 11.50 लाख रुपये लूट लिये.
हालांकि घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने भाग रहे अपराधियों में से एक को पकड़ लिया. गिरफ्तार अपराधी गिरोह का सरगना बताया जाता है. उसके पास से पुलिस ने एक लोडेड देसी पिस्तौल सहित तीन गोली बरामद की है. घटना के संबंध में पीड़ित गृहस्वामी ने बताया कि बुधवार की रात सभी लोग सो रहे थे. इसी दौरान रात लगभग साढ़े बारह बजे 15-20 की संख्या में अपराधी हथियार से लैस होकर उनके आवास का मुख्य दरवाजा तोड़ कर अंदर घुसे. इससे पहले वे खुद को पुलिस वाला कह कर घर का दरवाजा खुलवाना चाह रहे थे, लेकिन दीवार के छेद से उन्होंने अपराधियों को देखलिया और दूसरे रास्ते से प्रथम तल पर रह रहे अपने पुत्र शशि कुमार के पास जा कर डकैतों के आने की जानकारी दी.
इसी दौरान लगभग आठ अपराधी वहां पहुंच गये और उन्हें तथा उनकी पत्नी अनीता देवी, पुत्र शशि कुमार को बंधक बना लिया और गोली मारने की धमकी देते हुए लगभग एक घंटे तक डकैती की घटना को अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि डकैतों ने उनके घर से लगभग दस लाख रुपये का जेवर-जेवरात सहित लगभग डेढ़ लाख रुपये नकद लूट लिया. उन्होंने बताया कि डकैतों में कुछ का मुंह ढंका था तो कुछ का मुंह खुला था. सभी के हाथ में हथियार था. उन्होंने बताया कि दो तीन डकैत 30 से 35 वर्ष के थे. बाकी युवा थे. जिस समय डकैती हुई उस समय पीड़ित गृहस्वामी सुनील रामदास व उनकी पत्नी अनिता देवी, पुत्र शशि कुमार व एक पुत्री समेत कुल चार लोग घर में थे.
उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी फारबिसगंज थाना को दी गयी है. सूचना के महज दस मिनट के अंदर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा सदल बल घटना स्थल पर पहुंचे, पर तब तक सभी डकैत घटना को अंजाम देकर भाग चुके थे. हालांकि पुलिस ने भाग रहे एक अपराधी को पकड़ लिया.
भागने के दौरान गिरोह के सरगना को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके पास से एक देसी पिस्तौल व तीन गोली बरामद हुई है. कांड का उद्भेदन कर लिया गया है. कांड में शामिल अन्य डकैत भी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
मुकेश कुमार साहा, थानाध्यक्ष