Loading election data...

कार से 103 किलो गांजा किया बरामद

गुप्त सूचना पर की कार्रवाई

By Prabhat Khabar News Desk | October 23, 2024 8:52 PM

फोटो-3- जब्त गांजा. प्रतिनिधि, जोगबनी नेपाल से पुलिस ने विराटनगर मेट्रोपॉलिटन सिटी-15 से रविवार को कोशी प्रांत पुलिस कार्यालय, विराटनगर के प्रांतीय जांच दल से प्रतिनियुक्त पुलिस टीम ने जांच के दौरान नेपाल से भारत जा रही बीआर 38 ए डब्ल्यू 3776 नंबर की कार की डिक्की से गांजा बरामद किया. प्रांतीय पुलिस कार्यालय ने जानकारी देते हुए बताया की जांच के दौरान कार की डिक्की में छिपाकर रखे गए 103 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा पाया गया. भारी मात्रा में गांजा पाये जाने के बाद कार चालक को स्थानीय पुलिस कार्यालय रानी ने हिरासत में ले लिया. हालांकि गिरफ्तार आरोपी के नाम का खुलासा नेपाल पुलिस द्वारा नहीं किया गया. वहीं पुलिस द्वारा यह भी बताया गया की कार का नंबर भी फर्जी प्रतीत हो रहा है. ————————————— पैक्स चुनाव की तैयारी जोरों पर सिकटी. प्रखंड क्षेत्र में तीसरे चरण में 29 नवंबर को पैक्स चुनाव होगा. प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अभिराम सिंह ने बताया कि मतदाता प्रारुप प्रकाशन 09 अक्तूबर को व दावा आपत्तियों के निष्पादन के पश्चात मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 25 अक्तूबर को होना है. तत्पश्चात चुनाव की प्रक्रिया शुरु हो जायेगी. तृतीय चरण का नामांकन 16 से 18 नवंबर तक होगा. संवीक्षा 19 व 20 नवंबर को होगी. नाम वापसी व प्रतीक चिह्न का आवंटन 22 नवंबर जबकि 29 नवंबर को मतदान होना है. मतदाता सुबह 07 बजे से संध्या साढ़े चार बजे तक अपने मतदान का प्रयोग कर सकेंगे. प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मतदान केंद्र अध्यक्ष अथवा प्रबंधक के निजी आवास से कम से कम 200 मीटर की दूरी पर होगा. वहां बिजली, पानी, शौचालय की व्यवस्था होगी. किसी पंचायत में एक से अधिक गोदाम उपलब्ध होते हैं तो उस स्थिति में बड़े गोदाम में मतदान केंद्र बनाने को प्राथमिकता दी जाएगी. यदि किसी पंचायत में पैक्स गोदाम उपलब्ध नहीं है तो सरकारी भवन यथा ग्राम पंचायत भवन, सामुदायिक भवन, प्राथमिक विद्यालय भवन, आंगनबाड़ी केंद्र में इसे स्थापित किया जायेगा. जानकारी के अनुसार प्रखंड के दहगामा, खोरागाछ व बरदाहा पैक्स के लिए चुनाव होना था. दहगामा पैक्स द्वारा चुनाव फीस प्रस्ताव समर्पित नहीं होने के कारण इस पैक्स में चुनाव नहीं हो सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version