एसपी सुधीर पोरिका का तबादला धूरत शायली होंगी नयी एसपी
जिला बनने के बाद शायली होगी दूसरी महिला एसपी अररिया : सूबे की सरकार ने बड़े पैमाने पर आइपीएस पदाधिकारियों का तबादला करते हुए अररिया के एसपी सुधीर कुमार पोरिका का तबादला कर दिया. श्री पोरिका को नालंदा जिला का पुलिस कप्तान का दायित्व सौंपा गया, जबकि 2010 बैच की आइपीएस धूरत शायली के हाथों […]
जिला बनने के बाद शायली होगी दूसरी महिला एसपी
अररिया : सूबे की सरकार ने बड़े पैमाने पर आइपीएस पदाधिकारियों का तबादला करते हुए अररिया के एसपी सुधीर कुमार पोरिका का तबादला कर दिया. श्री पोरिका को नालंदा जिला का पुलिस कप्तान का दायित्व सौंपा गया, जबकि 2010 बैच की आइपीएस धूरत शायली के हाथों अररिया जिला की कमान दी गयी है. बताना लाजमी होगा कि शायली अररिया जिला में योगदान देने वाली 30वीं पुलिस अधीक्षक होंगी. इससे पूर्व महिला एसपी के तौर पर गरिमा मल्लिक ने लगभग डेढ़ वर्ष का कार्यकाल पूरा किया था. अपनी मृदूभाषिता और व्यवहार कुशलता के लिए चर्चित एसपी सुधीर कुमार पोरिका के लिए पुलिस परिवार ने मंगलवार की शाम विदाई समारोह आयोजित किया है.