एक गिरफ्तार, शराब जब्त
अररियाः नगर थाना पुलिस ने बुधवार को गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए अवैध शराब भंडारण करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. इस दौरान लगभग 25 हजार रुपये का शराब भी जब्त किया गया. इसको लेकर नगर थाना में कांड संख्या 141/14 दर्ज किया गया है. नगर थाना में एएसपी राजीव रंजन ने बताया […]
अररियाः नगर थाना पुलिस ने बुधवार को गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए अवैध शराब भंडारण करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. इस दौरान लगभग 25 हजार रुपये का शराब भी जब्त किया गया.
इसको लेकर नगर थाना में कांड संख्या 141/14 दर्ज किया गया है. नगर थाना में एएसपी राजीव रंजन ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर जिले के तमाम थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि अवैध तौर पर शराब बेचने व भंडारण करने वालों पर सख्त नजर रखें. इसी क्रम में सूचना मिली थी कि शहर के वार्ड संख्या 18 रहिका टोला निवासी संजय कुमार यादव अवैध तौर पर शराब का भंडारण का शराब बेचने का काम कर रहा है.
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए संजय यादव के घर से शराब जब्त की गयी. मौके से संजय यादव को गिरफ्तार कर लिया गया.इस कार्रवाई में नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा, पुअनि दीपक चंद्र दास, आफताब आलम, उमेश कुमार, टाइगर मोबाइल के संजय कुमार, नवीन कुमार, राणा अमर सिंह शामिल थे. ज्ञात हो कि मंगलवार को भी दो लोगों को अवैध शराब बेचते गिरफ्तार किया गया था. इस तरह की कार्रवाई से अवैध शराब बेचने व भंडारण करने वालों के बीच हड़कंप मच गया है. एएसपी राजीव रंजन ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई लगातार चलती रहेगी.