दहेज प्रताड़ना की प्राथमिकी दर्ज
-पति, ससुर, सास को किया नामजद सिकटीः सिकटी थाना क्षेत्र में पड़रिया पंचायत स्थित गांव खान टोला में दहेज उत्पीड़न का मामला प्रकाश में आया है. इसमें पीड़िता को पति व सास-ससुर मायके से दहेज में मोटरसाइकिल व नकदी सहित अन्य सामान लाने के लिए प्रताड़ित कर रहे थे. सिकटी थाना में दर्ज कांड संख्या […]
-पति, ससुर, सास को किया नामजद
सिकटीः सिकटी थाना क्षेत्र में पड़रिया पंचायत स्थित गांव खान टोला में दहेज उत्पीड़न का मामला प्रकाश में आया है. इसमें पीड़िता को पति व सास-ससुर मायके से दहेज में मोटरसाइकिल व नकदी सहित अन्य सामान लाने के लिए प्रताड़ित कर रहे थे. सिकटी थाना में दर्ज कांड संख्या 34/14 में पीड़िता ने पति, सास व ससुर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
पीड़िता शगुप्ता खातून ने कहा है कि मेरी शादी पिता मो जहीर ने पांच वर्ष पूर्व गांव के ही तबरेज खान, पिता सबास खान पड़रिया के साथ अपनी क्षमता अनुसार दहेज देकर की. इस दौरान एक पुत्र भी हुआ है. अभी वह ससुराल में ही रह रही है. पर उनके पति तबरेज खान, ससुर मो सबास व सास हमेशा मायके से दहेज के रूप में नकदी, मोटरसाइकिल व अन्य सामान लाने के लिए प्रताड़ित करती है. पिता मो जहीर मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं. उन्होंने इस मांग को पूरा करने में असमर्थता जतायी.
इसके बाद ससुराल में उसे बुरी तरह प्रताड़ित किया जाने लगा. सिकटी थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि पीड़िता का शौहर पंजाब में है. ग्रामीणों द्वारा बार-बार पंचायती करने के बाद भी जब मामला नहीं सुलझा, तब पीड़िता ने प्राथमिकी दर्ज करायी.