भारत छोड़ो आंदोलन की तर्ज पर चले गंदगी छोड़ो आंदोलन

अररिया : बुधवार को डीआरडीए सभा भवन में खुले में शौच से आजादी सप्ताह का उदघाटन करते हुए डीएम हिमांशु शर्मा ने जिले वासियों से भारत छोड़ो आंदोलन के तर्ज पर गंदगी छोड़ो आंदोलन शुरू करने का आह्वान किया. साथ ही अलग अलग प्रखंडों में जागरूकता के लिए डीएम ने स्वच्छता रथ को भी हरि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2017 4:09 AM

अररिया : बुधवार को डीआरडीए सभा भवन में खुले में शौच से आजादी सप्ताह का उदघाटन करते हुए डीएम हिमांशु शर्मा ने जिले वासियों से भारत छोड़ो आंदोलन के तर्ज पर गंदगी छोड़ो आंदोलन शुरू करने का आह्वान किया. साथ ही अलग अलग प्रखंडों में जागरूकता के लिए डीएम ने स्वच्छता रथ को भी हरि झंडी दिखा कर रवाना किया.

एडीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम के दौरान डीएम ने कहा कि लोगों के स्वास्थ्य के लिए जरूरी है कि खुले में शौच की प्रथा समाप्त हो. पर केवल शौचालय बना लेना की काफी नहीं है. जरूरी ये है कि बने हुए शौचालय का लोग इस्तेमाल करें. डीएम ने बताया कि जिले में प्रशिक्षित 100 स्वच्छता दूतों को जागरूक्ता अभियान में लगाया गया है. बारिश भर उन्हें ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को शौचालय निमाण के लिए प्रेरित करने का जिम्मा सौंपा गया है. कार्यक्रम के दौरान दी गयी जानकारी के अनुसार जिले में कुल मिला कर चार लाख 72 हजार परिवारों के लिए शौचालय निर्माण का लक्ष्य रखा गया है.

चालू वित्तीय वर्ष में 96 हजार 500 शौचालय निर्माण लक्ष्य निर्धारित किया गया है. अब तक जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 70 हजार शौचालय निर्मित हो सके हैं. दी गयी जानकारी के अनुसार खुले में शौच से आजादी सप्ताह के दौरान नौ अगस्त से 15 अगस्त केक बीच अलग अलग दिन प्रखंड स्तर पर अलग अलग कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. तयशुदा कार्यक्रमों में सत्याग्रह केंद्र का उदघाटन, ट्रिगर कार्यक्रम, सुबह की गांधी्रिरी, रात्री चौपाल, श्रम दान, रैली व नुक्कड़ नाटक आदि शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version