हर गली-मोहल्ले में बाढ़ का पानी
अररिया : जिला में बाढ़ की भीषण स्थिति गंभीर हो गयी है. परमान नदी में आये उफान से पूरा शहर जलमग्न हो गया है. अररिया-बहादुरगंज सड़क दो स्थानों पर कट गयी है. इस कटान के समय पार कर रहे तीन बच्चे व एक महिला पानी में बह गये. इसमें तीन लोगों की मौत हो गयी. […]
अररिया : जिला में बाढ़ की भीषण स्थिति गंभीर हो गयी है. परमान नदी में आये उफान से पूरा शहर जलमग्न हो गया है. अररिया-बहादुरगंज सड़क दो स्थानों पर कट गयी है. इस कटान के समय पार कर रहे तीन बच्चे व एक महिला पानी में बह गये.
इसमें तीन लोगों की मौत हो गयी. जबकि एक की जान बच गयी है. इधर कुर्साकांटा प्रखंड में दो लोगों के बाढ़ में बह जाने की खबर है. जोकीहाट से पूरब सड़क के कटने से चार लोग इसमें बह गये. इसमें तीन अभी भी लापता हैं. जबकि एक की जान बचा ली गयी. बिजली आपूर्ति बाधित रहने से मोबाइल भी बंद है. लोग एक-दूसरे का हाल-चाल भी नहीं ले पा रहे हैं.