फारबिसगंज में राहत नहीं िमलने पर सरपंच प्रतिनिधि की पिटाई

सरपंच के समर्थकों ने भी दूसरे पक्ष के साथ की मारपीट फारबिसगंज : रविवार को फारबिसगंज के शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों में आये प्रलयंकारी बाढ़ के बाद गुरुवार को पांचवें दिन शहर के जैन अतिथि सदन कंट्रोल रूम से खींचकर आक्रोशित बाढ़ पीडितों ने राहत देने के सवाल पर एक सरपंच प्रतिनिधि की जम कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2017 6:13 AM

सरपंच के समर्थकों ने भी दूसरे पक्ष के साथ की मारपीट

फारबिसगंज : रविवार को फारबिसगंज के शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों में आये प्रलयंकारी बाढ़ के बाद गुरुवार को पांचवें दिन शहर के जैन अतिथि सदन कंट्रोल रूम से खींचकर आक्रोशित बाढ़ पीडितों ने राहत देने के सवाल पर एक सरपंच प्रतिनिधि की जम कर पिटाई कर दी. हालांकि इस क्रम में सरपंच के समर्थकों ने भी दूसरे पक्ष के साथ बचाव करते हुए मारपीट की घटना को अंजाम दिया. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा ने आक्रोशित भीड़ के बीच से उक्त सरपंच प्रतिनिधि को निकाल कर जान बचायी.
घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र रामपुर दक्षिण के सरपंच शायरा बानो के पति सरपंच प्रतिनिधि सह पूर्व सैनिक मो अशफाक गुरुवार को अपने पंचायत के बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए राहत सामग्री प्रदान करने की मांग को लेकर राहत कंट्रोल रूम जैन अतिथि सदन आये थे कि उक्त पंचायत के कुछ बाढ़ प्रभावित आक्रोशित लोगों को समझ में आया कि सरपंच प्रतिनिधि राहत सामग्री ले गये हैं और उनलोगों को नहीं मिला इसी बात को ले कर दर्जनों आक्रोशित बाढ़ पीड़ितों ने उक्त सरपंच प्रतिनिधि को अधिकारियों के समक्ष कंट्रोल रूम से खींच कर बाहर निकाल कर मारपीट करना शुरू कर दिया़ इसी क्रम में सरपंच के समर्थकों एवं आक्रोशित बाढ़ पीडितों के बीच भी बीच सड़क पर झड़प हो गयी. सूचना मिलने पर पहुंचे थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा ने किसी प्रकार भीड़ से उक्त सरपंच प्रतिनिधि को निकाल कर मामला को शांत कराया. इधर, पीड़ित सरपंच प्रतिनिधि ने बताया कि आज़ कि घटना के लिए स्थानीय एक पदाधिकारी भी जिम्मेदार है़ं वे तो पीड़ितों को राहत कैसे मिले इसके लिए प्रयासरत थे मगर साजिश के तहत उनके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. इस मामले में पीड़ित सरपंच प्रतिनिधि के द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम देने वाले लोगों के खिलाफ स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज़ कराने कि प्रक्रिया जारी है. इस संदर्भ में पूछे जाने पर बीडीओ विजय कुमार चंद्रा ने बताया कि उक्त सरपंच प्रतिनिधि को भी राहत सामग्री रिसीव कराया गया है़ रामपुर दक्षिण पंचायत में राहत का काम तेजी से कैंप में चल रहा है. जहां तक सरपंच प्रतिनिधि के साथ मारपीट का मामला है इसका राहत सामग्री से कोई सरोकार नहीं है़ ये उनके व्यक्तिगत मामले के कारण होना बताया जाता है.

Next Article

Exit mobile version