पेट्रोल के साथ तीन बाइकें जब्त
नेपाल से तस्करी कर लाया जा रहा था पेट्रोल, तस्कर फरार एसएसबी 52 वीं बटालियन बीओपी मेघा ने की कार्रवाई कुर्साकांटा : एसएसबी 52 वीं बटालियन बीओपी मेघा द्वारा रविवार की अहले सुबह गुप्त सूचना के आधार पर नेपाल से तस्करी कर लाये जा रहे 75 लीटर पेट्रोल के साथ तीन बाइक को जब्त किया […]
नेपाल से तस्करी कर लाया जा रहा था पेट्रोल, तस्कर फरार
एसएसबी 52 वीं बटालियन बीओपी मेघा ने की कार्रवाई
कुर्साकांटा : एसएसबी 52 वीं बटालियन बीओपी मेघा द्वारा रविवार की अहले सुबह गुप्त सूचना के आधार पर नेपाल से तस्करी कर लाये जा रहे 75 लीटर पेट्रोल के साथ तीन बाइक को जब्त किया गया. वहीं तस्कर एसएसबी के जवान को देखते ही बाइक छोड़ कर नेपाल की ओर भागने में सफल रहा. इस संबंध में एएसआई विजय क्षत्रिय ने बताया कि पिलर संख्या 165/7 के निकट कदमकोला असराहा में जवान गश्ती कर रहे थे. सूचना मिली कि नेपाल से तीन बाइक सवार तस्करी की नीयत से गैलन में पेट्रोल लेकर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं.
मौके पर पहुंचे जवानों को देखते ही बाइक सवार बाइक व पेट्रोल छोड़ कर नेपाल की तरफ भाग गया. उन्होंने बताया कि जब्त बाइक बीआर 38 के 0993, आर 38 के 3987 व बीआर 38बी 3267 पर लदे 75 लीटर पेट्रोल की अनुमानित कीमत एक लाख 82 हजार है. जब्ती सूची बना कर बाइक व पेट्रोल को कस्टम कार्यालय फारबिसगंज भेज दिया गया. कार्रवाई में एएसआई के अतिरिक्त जवान कृष्ण गोपाल, मदन दयाल, देवेन्द्र कुमार व कोमल कुमार शामिल थे.