अररिया : सोमवार को मीडिया कर्मियों को जानकारी देते हुए डीम ने बताया कि बाढ़ प्रभावित परिवारों के बीच फुड पैकेट का वितरण तेजी से हो रहा है. अब तक लगभग दो लाख परिवारों को पैकेट उपलब्ध करा दिया गया है. बकरीद से पहले तक सभी पीड़ितों तक पैकेट पहुंच जायेगा. फूड पैकेट के लिए तीनों नगर निकायों को अलग से आवंटन दे दिया गया है.
डीएम ने बताया कि प्रभावित परिवारों की सूची तैयार करने के लिए पंचायत सचिव, राजस्व कर्मचारी, विकास मित्र, न्याय सचिव व इंदिरा आवास यहायक आदि का लगाया गया है. बाढ़ के कारण लगभग तीन लाख पशुओं के रोग की सूचना है. एक लाख 25 हजार से अधिक पशुओं को टीका लगाया जा चुका है. दुधारू पशुओं की मृत्यु के एवज निर्धारित मुआवजा दिया जायेगा. लापता पशुओं की जानकारी संबंधित थाना में देना जरूरी है. उनकी जांच कर मुआवजा दिया जायेगा.