8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंधन बैंक कर्मी से “1.12 लाख की लूट

सिमराहा : सिमराहा थाना क्षेत्र के सिमराहा हाइस्कूल के पास मंगलवार को दो बाइक पर सवार छह अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर बंधन बैंक कर्मी से एक लाख 12 हजार रुपये से भरा बैग व बाइक छीन लिया. इस दौरान अपराधियों ने उनकाÂबाकी पेज 15 पर बंधन बैंक कर्मी… मोबाइल भी ले लिया. […]

सिमराहा : सिमराहा थाना क्षेत्र के सिमराहा हाइस्कूल के पास मंगलवार को दो बाइक पर सवार छह अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर बंधन बैंक कर्मी से एक लाख 12 हजार रुपये से भरा बैग व बाइक छीन लिया. इस दौरान अपराधियों ने उनकाÂबाकी पेज 15 पर

बंधन बैंक कर्मी…
मोबाइल भी ले लिया. घटना की जानकारी देते हुए बंधन बैक कर्मी कटिहार जिला के कुर्सेला झौवा सोनेली निवासी साजन कुमार मंडल ने बताया कि वे सिमराहा बंधन बैक में कार्यरत हैं. वे औराही पूरब सहित अन्य पंचायतों में बंधन बैंक के समूहों से राशि वसूल कर बैंक लौट रहे थे. इसी दौरान सिमराहा हाइस्कूल के पास दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने पीछे से ओवरटेक कर उन्हें रोका. उन्हें बकरी को ठोकर मार कर भागने की बात कह कर रोका गया. उनके रुकते ही अपराधियों ने चाकू का भय दिखा कर पीठ पर बंधे बैग व बाइक छीन लिया. इसके अलावा उनका मोबाइल भी छीन लिया. छिनतई की घटना को अंजाम देकर सभी भाग निकले.
पीड़ित कर्मी ने बताया कि उनके बैग में समूह से वसूल की गयी राशि एक लाख 12 हजार छह सौ बयालिस रुपये था. इधर पीड़ित द्वारा घटना की सूचना सिमराहा थाना को दी गयी. घटना की सूचना पर सिमराहा पुलिस जगह-जगह पर रास्ते पर नाकेबंदी कर सघन जांच अभियान चलाया. पर पुलिस को सफलता नहीं मिली. घटना की सूचना पर सिमराहा पहुंचे बंधन बैंक के आरएम कृष्णा चौधरी व सिमराहा बंधन बैंक के मैनेजर रामाशंकर शाह ने घटना की पुष्टि करते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया. इससे पूर्व इसी वर्ष 27 मार्च को सिमराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत मानिकपुर गांव के समीप एबीसी नहर पर बंधन बैंक कर्मी विक्की कुमार से अपराधियों ने साढ़े तीन लाख रुपये लूट लिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें