ग्रामीणों ने 63 पाउच चुलाई शराब के साथ दो कारोबारियों को पकड़ा

अररिया : शराबबंदी को ले आयी जागरूकता का असर ही कहा जायेगा कि शनिवार के अहले सुबह ग्रामीणों, पंचायत प्रतिनिधियों ने दो शराब कारोबारी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. यह वाकया बौंसी थाना क्षेत्र के नंदनपुर पंचायत की है. मिली जानकारी अनुसार शनिवार के अहले सुबह में पंचायत के मुखिया पति परमानंद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2017 5:23 AM

अररिया : शराबबंदी को ले आयी जागरूकता का असर ही कहा जायेगा कि शनिवार के अहले सुबह ग्रामीणों, पंचायत प्रतिनिधियों ने दो शराब कारोबारी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. यह वाकया बौंसी थाना क्षेत्र के नंदनपुर पंचायत की है. मिली जानकारी अनुसार शनिवार के अहले सुबह में पंचायत के मुखिया पति परमानंद यादव अपने पुत्र मुन्ना यादव व अन्य के साथ टहलने निकले थे. इसी बीच नजर पड़ी की दो युवक बोरा में कुछ लेकर गांव के ही मनोज सिंह पिता स्व अचिन लाल सिंह के घर की ओर जा रहा है.

संदेह होने पर दोनों युवक को लोगों के सहयोग से पकड़ा. दोनों युवक तन्नु हांसदा व राज कुमार हेमब्रम थाना क्षेत्र के कबैया वार्ड संख्या 12 का रहने वाला है. उस दोनों के पास से 63 पाउच चुलाई शराब बरामद किया गया. ग्रामीणों के पूछताछ में दोनों ने बताया कि गांव के मनोज सिंह को पिछले कई महिनों से चुलाई शराब देते आ रहे हैं. उसी को यह शराब देने आये थे. दोनों ने बताया कि यह महुआ चुलाई शराब है.

मौके पर मौजूद सरपंच सुरेंद्र सिंह, मुखिया प्रतिनिधि परमानंद यादव, उमेश सिंह, गुरुदेव कुमार, मंटू कुमार, नरेश कुमार, अनंत कुमार, मुन्ना यादव ने बताया कि हमलोगों का प्रयास है कि हमारा समाज नशामुक्त हो जाये. इसको ले समाज में कई बार बैठक भी किया गया है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना बौंसी थाना को दी. वहां से आये पुलिस पदाधिकारी को बरामद शराब व शराब कारोबारी दो लोगों को सुपुर्द कर दिया गया. बहरहाल शराबबंदी को ले समाज में आ रही जागरुकता का ही नतीजा है कि अब ग्रामीणों भी कारोबारियों को पकड़ने लगे हैं. अगर इस तरह का सिलसिला जारी रहा तो निश्चय ही शराब कारोबारियों में दहशत होगी.

Next Article

Exit mobile version