जिले में चल रहा है सघन टीबी खोज अभियान
अररिया : आरएनटीसीपी के तहत जिले में टीबी के नये रोगियों की खोज के लिए सघन्न खोज अभियान चलाया जा रहा है. नये रोगी मिल भी रहे हैं. तीन लाख से अधिक की आबादी तक पहुंचने का लक्ष्य तय किया गया है. अभियान 31 जुलाई तक चलेगा. वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मानें तो […]
अररिया : आरएनटीसीपी के तहत जिले में टीबी के नये रोगियों की खोज के लिए सघन्न खोज अभियान चलाया जा रहा है. नये रोगी मिल भी रहे हैं. तीन लाख से अधिक की आबादी तक पहुंचने का लक्ष्य तय किया गया है. अभियान 31 जुलाई तक चलेगा. वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मानें तो पिछले कुछ सालों के दौरान चलाये गये अभियानों व कार्यक्रमों का सकारात्मक प्रभाव सामने आ रहा है. अब लोग टीबी रोग को छिपा नहीं रहे. खुद से जांच के लिए पहुंच रहे हैं. रोगी स्वास्थ्य भी हो रहे हैं.
जिला यक्षमा केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार जिले की कुल आबादी के 10 प्रतिशत आबादी यानी तीन लाख 33 हजार के लिए सघन्न खोज अभियान शुरू किया गया है. अभियान के लिए जिले के उन क्षेत्रों का चयन किया गया है जो सुदूर है. स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता की कमी है. साफ सफाई पर समुचित ध्यान नहीं दिया जाता है.