अपहृत व्यवसायी के घर शुभचिंतकों की उमड़ी भीड़

फारबिसगंज : इंडो फार्मा ट्रैक्टर शो रूम के प्रोपराइटर सह युवा व्यवसायी के अपहरण की घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में शुभचिंतकों ने अपहृत व्यवसायी के आवास पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली और परिजनों को संयम से काम लेने को कहा. इस मौके पर मुखिया सह राजद प्रखंड अध्यक्ष अरूण कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2017 3:59 AM

फारबिसगंज : इंडो फार्मा ट्रैक्टर शो रूम के प्रोपराइटर सह युवा व्यवसायी के अपहरण की घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में शुभचिंतकों ने अपहृत व्यवसायी के आवास पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली और परिजनों को संयम से काम लेने को कहा.

इस मौके पर मुखिया सह राजद प्रखंड अध्यक्ष अरूण कुमार यादव, वार्ड पार्षद धीरज पासवान, उमाशंकर उर्फ बुलबुल यादव, पूर्व पार्षद मनोज ठाकुर, रालोसपा जिलाध्यक्ष रमेश मेहता, विष्णु यादव, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रताप नारायण मंडल, दुर्गानंद यादव, मनोहर यादव, मो इम्तियाज आलम, नईम मिस्त्री, समाजसेवी जावेद आलम सहित अन्य ने परिजनों को समझा बुझा कर ढांढस बंधाया. मौजूद लोगों ने भी पुलिस प्रशासन से मांग की है कि अपहरण कांड मामले की जांच करते हुए अपहृत उक्त युवा व्यवसायी की यथा शीघ्र सकुशल बरामद किया जाये.

Next Article

Exit mobile version