डिक्की तोड़वा गिरोह के चार धराये

अररिया : हाल के दिनों में झपटमार गिरोह सह डिक्की तोड़वा गिरोह ने कोहराम मचा रखा था. इन वारदातों को लेकर पुलिस न सिर्फ आलोचनाओं की शिकार बन गयी थी. बल्कि बैंकों से रुपये निकालकर सड़क पर आते ही लोग दहशत में आ जाते थे, कि पता नहीं कब अपराधी अपना शिकार न बना ले. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2017 4:42 AM

अररिया : हाल के दिनों में झपटमार गिरोह सह डिक्की तोड़वा गिरोह ने कोहराम मचा रखा था. इन वारदातों को लेकर पुलिस न सिर्फ आलोचनाओं की शिकार बन गयी थी. बल्कि बैंकों से रुपये निकालकर सड़क पर आते ही लोग दहशत में आ जाते थे, कि पता नहीं कब अपराधी अपना शिकार न बना ले. बाढ़ त्रासदी झेल रहा प्रशासन इन घटनाओं पर मानों बैकफुट पर चल रहा था. इसी बीच बुधवार को टाइगर मोबाइल जवानों ने दो अपराधी को खदेड़ कर दबोचा.

फिर उसके निशानदेही पर अररिया पुलिस टीम ने छापामारी कर कटिहार जिला के रौतारा नया टोला से दो अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. खास बात यह कि तीन लाख रुपये गंवा चुका सिमराहा थाना क्षेत्र के हलदिया गांव निवासी मो शोएब आलम ने एक अपराधी की पहचान भी नगर थाना में एसडीपीओ की मौजदूगी में कर ली.

कैसे पकड़ाया अपराधी
दरअसल, बैंक से राशि निकालकर जाते लोगों को अपराधी अपना शिकार बना रहा था. महज अगस्त माह में झपटमार गिरोह के सदस्यों ने चार घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को परेशान कर रखा था. बुधवार को टाइगर मोबाइल जवान मो खालिक व ताराचंद काजी एसबीआइ मेन ब्रांच के समीप संदेहास्पद स्थिति में बाइक सवार दो अपराधी को देखा, जिसे खदेड़ कर पकड़ा. जब दोनों से पूछताछ की गयी तो न सिर्फ अररिया, पलासी किशनगंज में लूट की घटना को अंजाम देने की बात को स्वीकारी. लगभग आठ लाख 60 हजार रुपये छिनतई की बात को स्वीकारते दो अन्य साथियों का नाम बताया. एसडीपीओ के निर्देश पर नगर थानाध्यक्ष रमेश कांत चौधरी के नेतृत्व में टीम गठित की गयी. बुधवार की रात छापामारी कर कटिहार के रौतारा नया टोला से दो अन्य को गिरफ्तार किया गया.
अपराधियों के पास से चार मोबाइल, बाइक संख्या बीआर 01 एनपी-5061 (अपाची) डिक्की तोड़ने वाला चाबी, उरकुस्सी का पाउडर व दो हजार रुपये नगद बरामद किया गया.
छापामारी टीम में थे शामिल
छापामारी टीम में नगर थानाध्यक्ष पुनि रमेश कांत चौधरी के अलावा पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार, रानीगंज थानाध्यक्ष किंग कुंदन, आरएस ओपी अध्यक्ष प्रशांत कुमार, बैरगाछी ओपी अध्यक्ष राकेश प्रसाद, पुअनि पारितोष कुमार दास, प्रकाश चंद्र ठाकुर, एएसआइ के एल प्रजापति, राम सुंदर सिंह, मृत्युंजय सिंह आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version