21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करंट लगने से एक युवक की मौत

दुकान में बिजली ठीक करने के दौरान हुआ हादसा रानीगंज : मुख्यालय स्थित बस पड़ाव के समीप दुकान में बिजली ठीक करने के दौरान एक युवक को करंट लग गया. गंभीर रूप से घायल युवक को आनन-फानन में परिजन रेफरल अस्पताल लेकर आये, जहां मौके पर मौजूद चिकित्सक ने जांच के बाद मृत घोषित कर […]

दुकान में बिजली ठीक करने के दौरान हुआ हादसा

रानीगंज : मुख्यालय स्थित बस पड़ाव के समीप दुकान में बिजली ठीक करने के दौरान एक युवक को करंट लग गया. गंभीर रूप से घायल युवक को आनन-फानन में परिजन रेफरल अस्पताल लेकर आये, जहां मौके पर मौजूद चिकित्सक ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. वहीं चिकित्सक की जांच पर परिजन को भरोसा नहीं हुआ.
मृत घोषित होने के बाद भी परिजन जीवित स्थिति में होने का दावा करते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया रेफर करने का दबाव बनाने लगे. बाद में अफरा-तफरी के माहौल में परिजन युवक को गंभीर रूप से घायल मान कर एंबुलेंस से अररिया की ओर ले जाने लगे. फिर रास्ते में ही रामपुर से एंबुलेंस वापस लौटा कर घर लेकर चले गये.
जानकारी अनुसार हसनपुर पंचायत के वार्ड संख्या 16 निवासी मो वाजुद्दीन के 15 वर्षीय पुत्र शहनवाज बस पड़ाव स्थित एक दुकान में बिजली ठीक कर रहे थे. इसी दौरान शहनवाज को करंट की चपेट में आ गया. देखते ही देखते स्पर्शाघात के कारण शाहनवाज गंभीर रूप से झुलस गये. घटना के बाद दुकानदार दुकान बंद कर भाग गये. वहीं घायल शहनवाज को परिजन रेफरल अस्पताल लेकर आये, जहां चिकित्सक ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. मालूम हो कि इस घटना को लेकर एक तरफ जहां परिजनों में माहौल गमगीन था. वहीं दूसरी तरफ रामपुर से वापस घर लाने के कुछ देर बाद शव में हरकत होने का संदेश होने पर परिजन फिर से रेफरल अस्पताल जांच के लिए लेकर चले आये. एक बार फिर तीन चिकित्सकों ने मिल कर जांच करने के बाद मृत घोषित कर दिया. इस दौरान अस्पताल परिसर में आक्रोशित परिजनों ने चिकित्सकों के चिकित्सकीय ज्ञान पर सवाल उठाते हुए हंगामा किया. बाद में स्थिति सामान्य होने के बाद पुन: शव घर लेकर चले गये.
बहरहाल, चिकित्सक द्वारा मौत की पुष्टि होने के बाद शव जिंदा होने की सूचना मिलने पर अस्पताल परिसर में आसपास के लोगों की भीड़ उमड़ आयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें