गुरुग्राम में स्कूल की घटना ने बढ़ायी अभिभावकों की चिंता
अभिभावकों ने कहा, स्कूल में कर्मी की नियुक्ति से पहले जांच-पड़ताल जरूरी अररिया : पिछले दो दिनों से हरियाणा के गुरुग्राम में दूसरी कक्षा में पढ़ने वाले सात वर्ष के एक मासूम की निर्मम हत्या मामले में विद्यालय प्रबंधनों के द्वारा बच्चों के सुरक्षित रख रखाव पर प्रश्न चिह्न खड़े होने लगे हैं. इस घटना […]
अभिभावकों ने कहा, स्कूल में कर्मी की नियुक्ति से पहले जांच-पड़ताल जरूरी
अररिया : पिछले दो दिनों से हरियाणा के गुरुग्राम में दूसरी कक्षा में पढ़ने वाले सात वर्ष के एक मासूम की निर्मम हत्या मामले में विद्यालय प्रबंधनों के द्वारा बच्चों के सुरक्षित रख रखाव पर प्रश्न चिह्न खड़े होने लगे हैं. इस घटना से पूरा देश मर्माहत है. अब अभिभावकों को यह चिंता भी सताने लगी है कि क्या उनके बच्चे विद्यालय में सुरक्षित हैं.
स्कूल प्रबंधन इस दिशा में कितना सजग है. अभिभावकों के अनुसार, सुबह जब वे अपने नौनिहालों को स्कूल छोड़कर आते हैं, तो वे कल तक निश्चिंत थे कि उनके जिगर के टुकड़ों की देखभाल सही से हो रही है, लेकिन जब ऐसे मामले सामने आने लगे हैं, तो अब स्कूल से जब तक बच्चे घर नहीं पहुंच जाते हैं तब तक दिल में अनजाना सा भय सताते रहता है. इधर, स्कूल प्रबंधन आज भी इन सवालों का यही जवाब दे रहा है कि स्कूल में आने वाले बच्चे उसकी जिम्मेवारी है.
इस संबंध में पूछे जाने पर वार्ड संख्या नौ के अभिभावक अविनाश आनंद ने बताया कि उनका पुत्र अदीप किड्स केयर स्कूल में पढ़ता है. वे स्कूल प्रबंधन के भरोसे पर अपने बच्चों को स्कूल भेजते हैं. हालांकि स्कूल प्रबंधन ने उन्हें विश्वास दिलाया है कि उनके बच्चे पूरी तरह से उनके पास महफूज हैं. उन्होंने कहा कि घर से निकलने के बाद उनके अभिभावक तो स्कूल के प्रबंधन ही होते हैं. सचिन दुग्गड़ ने बताया कि उनका बच्चा केरला पब्लिक स्कूल में पढ़ता है. वे सजग रहते हैं कि उनके बच्चे का स्कूल में सही रूप से देखभाल किया जाता हैं या नहीं. उन्होंने कहा कि सिर्फ स्कूल प्रबंधन पर ही दोषारोपण करना सही नहीं होगा.
क्योंकि कोई भी स्कूल प्रबंधन यह नहीं चाहेगा कि उन्हें किसी प्रकार के आरोपों का सामना करना पड़े. राजा मिश्रा ने बताया कि इनका बच्चा स्कॉटिश पब्लिक स्कूल में पढ़ाई करता है. वे निश्चिंत तो हैं. लेकिन इस बात से चिंतित जरूर हैं कि स्कूल प्रबंधन अपने कर्मियों की नियुक्ति किस आधार पर कर है. क्योंकि रियान इंटरनेशनल में जिस प्रकार के कुकृत्य एक बस ड्राइवर द्वारा किया गया है. वह बेहद ही चिंताजनक है. विजय जैन ने बताया कि उनका बच्चा सिक्रेट स्कूल सिलीगुड़ी में नामांकित है.
बच्चा दूर में हैं, तो चिंता तो होती है. पूर्व उप मुख्य पार्षद गौतम साह ने बताया कि रियान स्कूल की तरह ऐसी घटना यहां पर घटित तो नहीं हुई है. लेकिन बच्चे जब स्कूल जाते हैं और वहां से लौट कर घर नहीं आ जाते हैं, तो चिंता बनी रहती है. वे ही नहीं सभी अभिभावक रियान इंटरनेशनल स्कूल की घटना से मर्माहत हैं.