मां दुर्गा की प्रतिमा विसजिर्त

-विसजर्न के दौरान तैनात रही पुलिस अररियाः शहर के ओमनगर वार्ड संख्या आठ में एसएसबी कैंप के समीप प्रतिमा स्थापित कर मां दुर्गा की पूजा अर्चना की जा रही थी. 10 दिनों तक चले चैती नवरात्र को लेकर माहौल भक्तिमय था. दुर्गा सप्तशती के चहुंओर गुंजायमान हो रहे थे. बुधवार को श्रद्धालुओं ने गाजे-बाजे के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2014 5:42 AM

-विसजर्न के दौरान तैनात रही पुलिस

अररियाः शहर के ओमनगर वार्ड संख्या आठ में एसएसबी कैंप के समीप प्रतिमा स्थापित कर मां दुर्गा की पूजा अर्चना की जा रही थी. 10 दिनों तक चले चैती नवरात्र को लेकर माहौल भक्तिमय था.

दुर्गा सप्तशती के चहुंओर गुंजायमान हो रहे थे. बुधवार को श्रद्धालुओं ने गाजे-बाजे के साथ मां दुर्गा की प्रतिमा को पनार नदी के त्रिसुलिया घाट पर विसजिर्त किया.विसजर्न यात्रा में कई दर्जन श्रद्धालु शामिल थे. विसजर्न के दौरान विधि व्यवस्था संधारण को ले पुलिस प्रशासन चौकस नजर आयी.

Next Article

Exit mobile version