प्रधानाध्यापक व लिपिक ने की छात्राओं की बेरहमी से पिटाई

अररिया : द्विजदेनी हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक व लिपिक द्वारा छात्राओं के साथ मारपीट करने का मामला तूल पकड़ने लगा है. वाकये का वीडियो वायरल होने के बाद माध्यमिक शिक्षक संघ ने इस घटना की निंदा व जांच की मांग करते हुए डीइओ को आवेदन दिया है. जांच में दोषी पाये गये शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2017 5:13 AM

अररिया : द्विजदेनी हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक व लिपिक द्वारा छात्राओं के साथ मारपीट करने का मामला तूल पकड़ने लगा है. वाकये का वीडियो वायरल होने के बाद माध्यमिक शिक्षक संघ ने इस घटना की निंदा व जांच की मांग करते हुए डीइओ को आवेदन दिया है. जांच में दोषी पाये गये शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई की भी मांग की है. माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव असरारूल हसन व अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से डीइओ अशोक कुमार मिश्रा को पत्र देकर कहा है

कि डीडीएचएस के शारीरिक शिक्षक संजीव कुमार ने संघ को सूचित किया है कि प्रधानाध्यापक धीरेंद्र कुमार व लिपिक अनवर राज की मनमानी से विद्यालय चलता है. पिछले दिनों लिपिक द्वारा प्रधानाध्यापक के उपस्थिति में सार्वजनिक तौर पर छात्राओं को डंडे से पीटा गया. इसका वीडियो ह्वाट्सएप पर वायरल हुआ है. शिक्षक संजीव कुमार द्वारा विरोध किये जाने पर उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया गया. इसके साथ ही उनसे प्रधानाध्यापक ने स्पष्टीकरण भी पूछा है. यह शिक्षक को प्रताड़ित करने का उद्देश्य जान पड़ता है. वायरल हुए वीडियो के अनुसार स्कूल से अनुपस्थित रहने वाली छात्राओं को मैदान में कतारबद्ध कर उन्हें डंडे से पीटा गया. उनका कसूर केवल इतना था कि वे रोज स्कूल नहीं आती हैं.

Next Article

Exit mobile version