त्योहार को लेकर पुलिस ने बनायी रणनीति

अररिया : दशहरा व मुहर्रम को शांतिपूर्वक मनाये जाने को लेकर जिले के सभी थानों में शांति समिति की बैठक की जा रही है. इधर बुधवार को एसपी धुरत सायली सांवलाराम ने अपने कार्यालय कक्ष में जिला से लेकर प्रखंडों के पत्रकारों के साथ बैठक कर पर्व को शांतिपूर्वक संपन्न कराने को ले आवश्यक सुझाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2017 4:31 AM

अररिया : दशहरा व मुहर्रम को शांतिपूर्वक मनाये जाने को लेकर जिले के सभी थानों में शांति समिति की बैठक की जा रही है. इधर बुधवार को एसपी धुरत सायली सांवलाराम ने अपने कार्यालय कक्ष में जिला से लेकर प्रखंडों के पत्रकारों के साथ बैठक कर पर्व को शांतिपूर्वक संपन्न कराने को ले आवश्यक सुझाव लिया. इस दौरान एसपी ने पर्व को लेकर पुलिस द्वारा बनायी गयी रणनीति पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि बाइक सवारों पर खास रणनीति के तहत काम किया जा रहा है. इसलिए जिले के सभी थाना क्षेत्रों में एस ड्राइव चलाये जा रहे हैं. बाइक सवार से ड्राइविंग लाइसेंस, हैलमेट व डिक्की की विशेष रूप से जांच की जा रही है.

उन्होंने कहा कि इसका फायदा भी मिल रहा है. दो से तीन दिनों के अंदर 44 अपराधियों की गिरफ्तारी की गयी है. 70 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है. 07 घरों की कुर्की जब्ती की गयी है. चलाये गये वाहन जांच के बाद मात्र तीन दिनों में 68 हजार रुपये की वसूली की गयी है. साथ ही 300 लीटर शराब की बरामदगी भी की गयी है.

पत्रकारों ने कहा : इन जानकारियों के बाद वे दशहरा व मोहर्रम पर्व की तरफ लौंटी व उपस्थित पत्रकारों से राय लेती रही. इस दौरान फारबिसगंज के पत्रकारों ने एसपी से कहा कि वहां पर मुहर्रम पर निकलने वाले ताजिया जुलूस के समय में सुधार की आवश्यकता है. क्योंकि ताजिया जुलूस में शामिल लोगों को लौटने में देर हो जाती है. थोड़ा पहले यदि संपन्न हो जायेगा तो इससे उपद्रव की आशंका कम होगी. जोकीहाट के पत्रकारों ने कहा कि बारा पंचायत के सिसवा, महलगांव थाना क्षेत्र के टेकनीहाट में विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है. पलासी के पत्रकारों ने कहा कि डेहटी करबला में पहले भी कई दफे उपद्रव हुए हैं. इसके बाद बिलातीबाड़ी भी संवेदनशील स्थल में आता है. इन स्थानों पर विशेष एहतियात बरते जाने की आवश्यकता है. रानीगंज के पत्रकारों ने स्थायी शांति समिति के गठन पर अपने विचार दिये. अररिया के पत्रकारों ने अपने विचार रखे व पत्रकारों के साथ व्यक्तिगत संपर्क तंत्र बनाये रखने पर विचार दिया. इसके अलावा यह भी कहा कि शांति समिति की बैठक थानों में कर सिर्फ औपचारिकता भर पूरी की जाती है. शांति समिति की बैठकों का आयोजन वैसे स्थानों पर करना चाहिए जहां विवाद हुए हैं या इसकी संभावना बनती है. सभी के विचारों को सुनने के बाद एसपी ने कहा कि उनके सरकारी नंबर पर जारी व्हाट्सएप पर भी संपर्क बनाकर अपनी सूचनाओं का आदान प्रदान किया जा सकता है.
सोशल मीडिया पर रखी जा रही है नजर
मधेपुरा के मुरलीगंज में उत्पन्न तनाव के बाद माहौल थोड़ा नाजुक है. उन्होंने कहा कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें. गलत व्यक्ति अगर मौहोल बिगाड़ने का प्रयास करेंगे तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही हैं. कुछ भी गलत फारवर्ड किया गया तो वैसे लोग कार्रवाई के लिए तैयार रहेंगे. उन्होंने कहा कि मधेपुरा की घटना अफवाह का भी परिणाम है. आम अवाम इस बात का भी ध्यान रखे कि अफवाहों पर ध्यान नहीं दे. अगर परेशानी हो तो पुलिस व प्रशासन को खबर करे.

Next Article

Exit mobile version