164 स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों की हुई प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति
अररिया : स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों के प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नति का इंतजार अब समाप्त हो गया. जिले के 164 स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों को प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नति दी गयी है. इसके लिए डीपीओ स्थापना ने पत्र जारी कर दिया है. प्रोन्नति पत्र 18 सितंबर को वितरित किया जायेगा. डीपीओ स्थापना सुभाष कुमार गुप्ता […]
अररिया : स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों के प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नति का इंतजार अब समाप्त हो गया. जिले के 164 स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों को प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नति दी गयी है. इसके लिए डीपीओ स्थापना ने पत्र जारी कर दिया है. प्रोन्नति पत्र 18 सितंबर को वितरित किया जायेगा. डीपीओ स्थापना सुभाष कुमार गुप्ता ने पत्र संख्या 2223 के तहत जिले के सभी प्रोन्नति पाने वाले मध्य, उत्क्रमित मध्य विद्यालय के स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों को सूचित किया है कि प्रोन्नति समिति के निर्णय के आलोक में आगामी 18 सितंबर को स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों को प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति पत्र वितरित किया जायेगा.
यह भी जानकारी दी गयी कि प्रोन्नति पत्र जिला शिक्षा कार्यालय में 11 बजे दिन से वितरित किया जायेगा. सभी प्रोन्नति पाने वाले शिक्षकों को निर्धारित तिथि व समय पर जिला प्राथमिक शिक्षक के अध्यक्ष अब्दुल कुद्दुस ने बताया कि कुल 164 स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों को प्रोन्नति पत्र निर्गत किया जायेगा. दूसरे राज्य से प्रशिक्षित होने वाले 16 शिक्षकों का प्रशिक्षण प्रमाण पत्र के जांच होने के बाद उन्हें प्रोन्नति दी जायेगी. जिले में लगभग 475 प्रधानाध्यापक का पद रिक्त है. 475 के विरुद्ध मात्र 164 को ही प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नति दी जा रही है.