अनुकंपा पर अप्रशिक्षित शिक्षकों का नियोजन
सरकार की रोक के बावजूद हुआ नियोजन डीइओ ने सभी बीइओ को दिया जांच का आदेश नरपतगंज प्रखंड के दो शिक्षक के नियोजन का मामला आया सामने तत्कालीन डीपीओ स्थापना पर लगा है गंभीर आरोप अररिया : 31 मार्च 2015 के पश्चात अनुकंपा के आधार पर अप्रशिक्षित अभ्यर्थियों का शिक्षक पद पर नियोजन पर शिक्षा […]
सरकार की रोक के बावजूद हुआ नियोजन
डीइओ ने सभी बीइओ को दिया जांच का आदेश
नरपतगंज प्रखंड के दो शिक्षक के नियोजन का मामला आया सामने
तत्कालीन डीपीओ स्थापना पर लगा है गंभीर आरोप
अररिया : 31 मार्च 2015 के पश्चात अनुकंपा के आधार पर अप्रशिक्षित अभ्यर्थियों का शिक्षक पद पर नियोजन पर शिक्षा विभाग द्वारा रोक लगाने के बावजूद जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा लगभग आधा दर्जन अप्रशिक्षित अभ्यर्थियों का नियोजन किये जाने का मामला सामने आया है. यह मामला जिला शिक्षा कार्यालय में तत्कालीन डीपीओ स्थापना मनोज कुमार के समय का है. डीइओ अशोक कुमार मिश्रा के यह मामला संज्ञान आने के बाद उन्होंने सभी बीइओ को पत्र लिखकर कहा था कि 31 मार्च 2015 के बाद अनुकंपा के आधार पर अप्रशिक्षित अभ्यर्थियों का नियोजन को रद्द करते हुए उनके वेतन भुगतान पर अविलंब रोक लगायी जाय.
सभी बीइओ से ऐसे शिक्षकों की सूची की मांग की गयी थी. अभी तक केवल एक प्रखंड नरपतगंज के बीइओ ने डीइओ को प्रतिवेदित किया है कि 31 मार्च 2015 के पश्चात अनुकंपा के आधार अप्रशिक्षित दो शिक्षक का नियोजन किया गया है. संजय कुमार दास उत्क्रमित मध्य विद्यालय बढ़ेपारा में नियोजन तीन मई 2015 तथा पूजा कुमारी उत्क्रमित मध्य विद्यालय पथरदेवा में नियोजन नौ नवंबर 2015 में किया गया है. बीइओ मो मुस्तफा ने दोनों शिक्षकों का माह अगस्त से वेतन भुगतान पर रोक लगाये जाने की जानकारी दी है. डीइओ अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि सरकार के निर्देश के बावजूद डीपीओ स्थापना द्वारा ऐसे शिक्षकों का नियोजन किया जाना बेहद गंभीर मामला है. सभी बीइओ को पत्र देकर इसकी जांच कर वेतन भुगतान पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया है. अभी तक नरपतगंज प्रखंड से दो शिक्षकों का मामला सामने आया है. दोनों के वेतन भुगतान पर रोक लगाते हुए नियोजन इकाई को उनके नियोजन को रद्द करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस मामले को निदेशक प्राथमिक शिक्षा को भेजा जायेगा प्रतिवेदन.