पेयजल आपूर्तिकर्ता से छीने 3500 रुपये

मामला दर्ज, अपराधी गिरफ्तार अररिया : हाल के दिनों में अररिया पुलिस ने बैंक लूटने व छिनतई करने वाले नौ अपराधियों को सलाखों के पीछे डाल दिया है. ये सभी गिरफ्तार नये आपराधिक गिरोह के सदस्य बताये गये थे. बावजूद बेखौफ अपराधी घटना को अंजाम देने से परहेज नहीं कर रहा है. बीते गुरुवार की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2017 7:13 AM

मामला दर्ज, अपराधी गिरफ्तार

अररिया : हाल के दिनों में अररिया पुलिस ने बैंक लूटने व छिनतई करने वाले नौ अपराधियों को सलाखों के पीछे डाल दिया है. ये सभी गिरफ्तार नये आपराधिक गिरोह के सदस्य बताये गये थे. बावजूद बेखौफ अपराधी घटना को अंजाम देने से परहेज नहीं कर रहा है. बीते गुरुवार की शाम शुद्ध पेयजल आपूर्ति कर अपना ऑटो लिए ओमनगर का लक्ष्मण पासवान गैयारी से अररिया के लिए चला. जब वह गैयारी सायफन पुल के समीप पहुंचा तो घात लगाये अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर लक्ष्मण पासवान से 3500 रुपये लूट लिये. इस बाबत पीड़ित ने नगर थाना में आवेदन दिया. यह अलग बात है कि
पीड़ित ने एक अपराधी कपिल महतो, पिता फूलचंद महतो बीन टोला ओमनगर को पहचान लिया था. घटना की जानकारी पीड़ित ने जब मोहल्ले वासियों को दिया तो सभी कपिल महतो की खोज करने लगे. अंतत: वह लोगों की पकड़ में आ गया. उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस के पूछताछ में उसने अन्य साथियों का भी नाम बताया है. नगर थानाध्यक्ष रमेश कांत चौधरी ने बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध कांड दर्ज कर न्यायालय में उपस्थित कराया गया. न्यायालय के आदेश पर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

Next Article

Exit mobile version