पलासी में 12 लीटर शराब के साथ तीन गिरफ्तार
पलासी : पलासी थाना पुलिस ने शुक्रवार की संध्या गश्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर तीन व्यक्ति को 12 लीटर अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया. इस बाबत दो अलग-अलग नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गिरफ्तार लोगों में चंदन ऋषिदेव व उपेन्द्र […]
पलासी : पलासी थाना पुलिस ने शुक्रवार की संध्या गश्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर तीन व्यक्ति को 12 लीटर अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया. इस बाबत दो अलग-अलग नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गिरफ्तार लोगों में चंदन ऋषिदेव व उपेन्द्र यादव गांव मैना कॉलोनी शामिल हैं.
इनके पास से पांच पांच लीटर शराब जब्त किया गया है. वहीं तीसरा व्यक्ति चंडीपुर गांव निवासी गोपिन हांसदा गिरफ्तार किया गया है. छापामारी के क्रम में उसके पास से दो लीटर अवैध देशी शराब बरामद किया गया है. तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष श्याम किशोर यादव ने की.