जंगल में आग की तरह फैली निधन की खबर

अररिया : चेन्नई के एक अस्पताल में इलाजरत अररिया के सांसद तसलीमुद्दीन के मौत की खबर न केवल पलक झपकते ही उनके पैतृक गांव सिसौना व आस पास पहुंच गयी. बल्कि देखते ही देखते जंगल की आग की तरह पूरे सीमांचल में यह फैल गयी. खबर है कि उनका निधन रविवार को अपराह्न करीब 1:10 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2017 5:21 AM

अररिया : चेन्नई के एक अस्पताल में इलाजरत अररिया के सांसद तसलीमुद्दीन के मौत की खबर न केवल पलक झपकते ही उनके पैतृक गांव सिसौना व आस पास पहुंच गयी. बल्कि देखते ही देखते जंगल की आग की तरह पूरे सीमांचल में यह फैल गयी. खबर है कि उनका निधन रविवार को अपराह्न करीब 1:10 बजे हुआ. वहीं 1:50 बजे तक ये खबर उनके विधायक पुत्र सरफराज आलम सहित उनके अन्य रिश्तेदारों तक पहुंच गयी. हालांकि खबर तुरंत सोशल मीडिया द्वारा भी फैलने लगी.

सांसद तसलीमुद्दीन के जिला मुख्यालय आवास पर भी उनके समर्थकों व चाहने वालों का आना-जाना शुरू हो गया. खबर की पुष्टि होने में एक घंटे से अधिक का समय लग गया. पर पुष्टि होते ही जिले भर में शोक की लहर दौड़ गयी. उनके चाहने वालों व समर्थकों का हुजूम उनके अररिया निवास पर जुटने लगे. लेकिन वहां कमोबेश सन्नाटा व मातम पसरा हुआ था. क्योंकि बड़ा बेटा मुकीमुद्दीन व छोटा पुत्र मो शाहनवाज के साथ कई अन्य खास रिश्तेदार भी देख भाल के लिए चेन्नई में ही मौजूद थे.

जबकि जोकीहाट के विधायक व सांसद के पुत्र सरफराज आलम जोकीहाट में थे. दो दिन पहले ही वे चेन्नई से लौटे थे. अररिया निवास पर मौजूद उनके करीबी शमशाद आलम सहित कुछ अन्य लोग ही जानकारी देने के लिए मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version