पीड़िता ने दर्ज करायी दुष्कर्म की प्राथमिकी
शादी का प्रलोभन देकर किया यौन शोषण गर्भवती होने पर किया शादी से इनकार अररिया : पहले जोर जबर्दस्ती फिर शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण कर सात माह की गर्भवती कर दिया इसके बाद जब पीड़िता ने शादी की बात कही तो उसने शादी से इनकार कर दिया. इस बाबत पीड़िता ने महिला थाना […]
शादी का प्रलोभन देकर किया यौन शोषण
गर्भवती होने पर किया शादी से इनकार
अररिया : पहले जोर जबर्दस्ती फिर शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण कर सात माह की गर्भवती कर दिया इसके बाद जब पीड़िता ने शादी की बात कही तो उसने शादी से इनकार कर दिया. इस बाबत पीड़िता ने महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें गांव के ही एक युवक को नामजद किया गया है. पीड़िता ने कहा है कि लगभग आठ माह पूर्व वह खेत से तोड़ी उखाड़ कर घर आ रही थी. रास्ते में घात लगाये नामजद युवक ने जबरन पकड़ कर करीब के ही एक मक्का खेत में छुरे का भय दिखा कर दुष्कर्म किया.
उसके बाद शादी का प्रलोभन देकर लगातार यौन शोषण कर सात माह का गर्भवती बना दिया. शादी का दबाव बनाने पर आरोपित युवक गर्भपात कराने की बात कहने लगा. मामले को ले गांव में पंचायत भी हुई. लेकिन नामजद ने शादी करने से इंकार कर दिया है.
इस बाबत महिला थानाध्यक्ष पीके प्रवीण ने बताया कि कांड दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. यह मामला बुधवार को अंकित किया गया. नामजद आरोपित मो समीर पिता सुफियान गरैया थाना कुर्साकांटा की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.