हनीप्रीत की तलाश में विराटनगर में जांच
फारबिसगंज : लुक ऑउट नोटिस जारी होने के बाद से ही फरार चल रही डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की सबसे अहम राजदार हनीप्रीत की तलाश में भारत व नेपाल की पुलिस सर्च अभियान चला रही है. यह सर्च अभियान एसएसबी व नेपाल पुलिस द्वारा नेपाल के विराटनगर व उसके आस-पास हनीप्रीत की […]
फारबिसगंज : लुक ऑउट नोटिस जारी होने के बाद से ही फरार चल रही डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की सबसे अहम राजदार हनीप्रीत की तलाश में भारत व नेपाल की पुलिस सर्च अभियान चला रही है. यह सर्च अभियान एसएसबी व नेपाल पुलिस द्वारा नेपाल के विराटनगर व उसके आस-पास
हनीप्रीत की तलाश…
के सीमावर्ती क्षेत्र में चलाया जा रहा है. यह सर्च अभियान खुफिया विभाग के निर्देश पर चल रहा है. डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम की मुंहबोली पुत्री हनीप्रीत को लेकर हरियाणा की पुलिस भी नेपाल के विराटनगर, इटहरी में खाक छानती दिख रही है. हनीप्रीत की बरामदगी को लेकर कई प्रकार के अफवाह सामने आ रहे हैं. लेकिन अब तक हरियाणा पुलिस, एसएसबी व नेपाल पुलिस हनीप्रीत को गिरफ्तार करने में सफल नहीं हो पायी है.
इसी कड़ी में बुधवार को नेपाल पुलिस ने हनीप्रीत की एक हमशक्ल को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की. पूछताछ के बाद नेपाली मूल के होने के कारण उसे छोड़ दिया गया. इस बीच अफवाह फैली कि हनीप्रीत पकड़ी गयी है. इस संदर्भ में नेपाल के पूरे इलाके में उसके फोटो को भी नेपाल पुलिस की ओर से जगह-जगह बांटे गये हैं.
ऐसी जानकारी मिल रही है. वहीं नेपाल पुलिस हर आने जाने वाली गाड़ियों को रोक कर हनीप्रीत की फोटो दिखाकर पहचान करा रहे हैं. नेपाल में हनीप्रीत की तलाश में पुलिस विराटनगर, दुहबी, इनरवा, ईटहरी, धरान जैसे शहरों की तो खाक छान ही रही है. वहीं विराटनगर के हवाई अड्डे सहित पूरे नेपाल में हाइ अलर्ट जारी कर दिया गया है.
मिल सकता है सहानुभूति का फायदा
वर्ष 2014 में प्राकृतिक आपदा के बाद भूकंप त्रासदी से पीड़ित नेपाल में राम रहीम ने अपने कई समर्थकों को आर्थिक लाभ के अलावा दिल खोलकर राहत सामग्री ट्रकों में लादकर पहुंचाया था. नेपाल के काठमांडू, पोखरा व इटहरी में भी डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम का कार्यालय चल रहा है. भक्त जानते हैं कि राम रहीम की अहम राजदार हनीप्रीत राम रहीम के काफी नजदीक रही हैं. इसलिए उन्हें इन सभी बातों का फायदा मिलता दिख रहा है. कुछ दिनों पूर्व विराटनगर स्थित एक पेट्रोल पंप संचालक से भी पुलिस ने हनीप्रीत के संबंध में पूछताछ की थी. हनीप्रीत नेपाल में ही है
या कहीं और लेकिन उसके तलाश में हरियाणा पुलिस, एसएसबी व नेपाल के पुलिस परेशान दिख रहे हैं. नेपाल के सुंसरी जिले के एसपी विद्यानंद मांझी ने बताया कि हनीप्रीत को लेकर हाइ अलर्ट जारी है. वह कहीं आ जा नहीं सके इसके लिए हर आने जाने वाली गाड़ीयों में बैठे लोगों से हनीप्रीत का फोटो पहचान करा कर सघन जांच की जा रही है.
एसएसबी व नेपाल पुलिस फोटो दिखाकर लोगों से हनीप्रीत के बारे में कर रही पूछताछ
नेपाल के सुनसरी जिले के एसपी ने माना हनीप्रीत को लेकर नेपाल में भी हाइ अलर्ट