11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व मंत्री सरयू मिश्रा की मनायी 105वीं जयंती

लोगों ने पूर्व मंऋी दी श्रद्धांजलि

:38प्रतिनिधि, फारबिसगंज प्रखंड के भदेश्वर में अवस्थित बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व कांग्रेसी नेता सरयू मिश्रा के आवास में बुधवार को पूर्व मंत्री के पौत्र व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अमरीश राहुल की अध्यक्षता में मिश्रा परिवार ने एक कार्यक्रम का आयोजन कर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व कांग्रेसी नेता सरयू मिश्रा की 105 वीं जयंती मनायी गयी. इस मौके पर बड़ी संख्या में उपस्थित कांग्रेसी नेतागण व अन्य गणमान्य लोगों ने बिहार सरकार के पूर्व मंत्री स्वर्गीय सरयू मिश्रा के तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें याद किया. इस मौके पर वक्ताओं ने अपने संबोधन में ने कहा कि पूर्व मंत्री स्व मिश्रा फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र से सात बार नेतृत्व कर लगातार 28 वर्षों तक विधायक बनकर लोगों की सेवा किया. उनका जन्म 15 जनवरी 1921 ई को हुआ था. 1962 में प्रजा सोसलिस्ट पार्टी से पहली बार जीत हासिल की थी. वे फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र से लगातार चुनाव जीतते रहें. 04 मार्च 1990 तक वे विधायक रहें. इस दौरान वे बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री, लघु सिंचाई मंत्री रहें. कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन उत्कर्ष मिश्रा उर्फ सन्नी ने किया. इस मौके पर पूर्व मंत्री स्वर्गीय मिश्र के पौत्र उत्कर्ष मिश्रा उर्फ सन्नी, पीयूष मिश्रा, रुचिर मिश्रा, शिशिर मिश्र, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल सिन्हा, राजद जिलाध्यक्ष मनीष यादव, कांग्रेस पार्टी के नगर अध्यक्ष अमितेश कुमार गुड्डू, प्रखंड अध्यक्ष गुलाबचंद्र ऋषिदेव, कांग्रेसी नेता सह नप के पूर्व उप मुख्य पार्षद शाद अहमद, शंकर प्रसाद साह, समाजसेवी वाहिद अंसारी, नगर पार्षद उमाशंकर उर्फ बुलबुल यादव, दिलीप पासवान, किशोर राय, संजय राय, अधिवक्ता विनय सिंह, मासूम अंसारी, कंचन विश्वास, शशि भूषण झा, वरुण मिश्रा, शशिनाथ मिश्रा, यूथ कांग्रेस के करण कुमार पप्पू, नगर पार्षद इरसाद सिद्दिकी, मुमताज सलाम, नारायण सिंह ज्ञानी, अमलानंद ज्ञानी, विनोद यादव, अनुज मिश्र, फ़रहत शब्बीर, मृत्युंजय पांडेय सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें