सड़क दुर्घटना में आधा दर्जन घायल, एक की मौत

फारबिसगंज : एनएच 57 ए पर मंडल चौक बथनाहा के समीप बुधवार की शाम सड़क दुर्घटना में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये व एक की मौत हो गयी. सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया. इसमें एक की मौत हो गयी. गंभीर रूप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2017 4:42 AM

फारबिसगंज : एनएच 57 ए पर मंडल चौक बथनाहा के समीप बुधवार की शाम सड़क दुर्घटना में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये व एक की मौत हो गयी. सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया. इसमें एक की मौत हो गयी. गंभीर रूप से घायल मीरगंज वार्ड संख्या 08 जोगबनी निवासी अकीला खातून पति मो निजामुद्दीन एवं मोमीना खातून पति मो जाकिर का अनुमंडल अस्पताल में इलाज चल रहा है.

अस्पताल के चिकित्सक डाॅ अली अकबर अंसारी ने बताया कि तीन घायल अस्पताल आये थे, जिसमें एक मृत ही आया था. अस्पताल पहुंचे स्थानीय थाना के टाइगर मोबाइल के जवानों ने मृतक के पाकेट को सर्च किया. पाकेट से मिले आधार कार्ड के मुताबिक मृतक का नाम वासुदेव यादव 52 वर्ष पिता उचित यादव वार्ड 11 रघुनाथपुर भरगामा निवासी बताया जाता है. घटना के संदर्भ में बताया गया कि फारबिसगंज से जोगबनी की ओर जा रहा एक ऑटो पर ये सभी सवार थे.

अचानक बथनाहा मंडल चौक के समीप एक ही दिशा से आ रहे एक अन्य वाहन से टक्कर हो गयी और ऑटो सड़क से लुढ़क कर एक मकान के दीवार से टकराया गया और ठोकर मारने वाला वाहन फरार हो गया. बथनाहा थानाध्यक्ष अखिलेश्वर कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायलों में एक कि मौत हो गयी है.मामले कि जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version