10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन

विसर्जन के दौरान दिखा आपसी सौहार्द का नजारा ़ विभिन्न समुदाय व पार्टी के लोग हुए जुलूस में शामिल ़ अररिया : शनिवार को विजयादशमी के साथ ही विभिन्न पंडालों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा को नम आंखों से शहर के किनारे प्रवाहित परमान नदी में विसर्जित कर दिया गया. लोगों ने नम आंखों […]

विसर्जन के दौरान दिखा आपसी सौहार्द का नजारा ़ विभिन्न समुदाय व पार्टी के लोग हुए जुलूस में शामिल ़
अररिया : शनिवार को विजयादशमी के साथ ही विभिन्न पंडालों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा को नम आंखों से शहर के किनारे प्रवाहित परमान नदी में विसर्जित कर दिया गया. लोगों ने नम आंखों से देवी मां को अंतिम विदाई दी. इससे पहले नवमी के दिन धूम-धाम से पूजा पंडालों में देवी मां की पूजा अर्चना की गयी. विशेष पूजा अर्चना में शामिल होने को लेकर भक्त उत्साहित थे. मंदिर पहुंच कर देवी मां के दर्शन का सिलसिला देर दोपहर से आरंभ होकर आधी रात तक जारी रहा. इस दौरान हजारों की संख्या में देवी मां के भक्त अलग-अलग पूजा पंडालों में पूजा अर्चना के लिए पहुंचे. बाजारों में उमड़ी मां के भक्तों के कारण हर जगह मेला जैसा नजारा दिखा.
प्रतिमा विसर्जन की प्रक्रिया दसवीं को अहले सुबह से ही आरंभ हो चुकी थी. मंदिरों में सभी धार्मिक अनुष्ठान समय पर संपन्न कराये गये. दोपहर दो बजे के बाद से विसर्जन के लिए प्रतिमाओं का निकलना आरंभ हो गया. विसर्जन से पूर्व प्रतिमाओं का नगर भ्रमण कराया गया. एक-एक कर शहर में स्थापित सभी प्रतिमाएं शहर के चांदनी चौक पर पहुंची. जहां हजारों की संख्या में लोग पहले से विसर्जन के लिए निकली प्रतिमाओं के स्वागत में खड़े थे. चांदनी चौक पर विभिन्न राजनीतिक पार्टी व समुदाय के लोगों ने विसर्जन के लिए पहुंचने वाली प्रतिमा और उनके साथ चल रहे लोगों का भरपूर स्वागत किया.
आपसी सौहार्द का परिचय दिखाते हुए लोगों ने एक दूसरे को विजयादशमी की शुभकामनाएं दी. फिर प्रतिमाओं का काफिला बाजार की मुख्य सड़क होकर भगत टोला के रास्ते काली मंदिर चौराहे पर पहुंचा. वहां भी मां खड़गेश्वरी काली मंदिर के साधक सरोजानंद जी महाराज उर्फ नानू बाबू की अगुआई में सैकड़ों लोगों ने देवी मां की प्रतिमा और उनके साथ चल रहे भक्तों के विशाल काफिला का जमकर स्वागत किया.
इसके बाद एक एक कर प्रतिमाएं विसर्जन के लिए शहर के पूर्वी छोर से बहने वाली परमान नदी के तट पर पहुंचने लगी. प्रतिमा विसर्जन को देखने के लिए नदी के तट वाली सैकड़ों एकड़ खाली जमीन लोगों से पटा था. हर तरफ देवी मां के जयकारे भक्तों का उत्साह बढ़ा रहे थे. ढोल व धाप की आवाज माहौल को भक्तिमय बना रहा था. ऐसे भक्तिपूर्ण माहौल और प्रशासन द्वारा किये गये सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम के बीच बारी-बारी से प्रतिमाओं को विसर्जित किया गया.
विसर्जन का यह सिलसिला देर शाम तक चलता रहा. मूर्ति विसर्जन के दौरान चांदनी चौक पर भारी संख्या में शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे. इनमें पूर्व सांसद प्रदीप कुमार सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष सुराना, पूर्व जिलाध्यक्ष आलोक कुमार भागत, नारायण झा, सुनील झा, रंधीर सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष संजय राणा मौजूद थे ़ इसी प्रकार का नजारा जिले के प्रखंडों में भी देखने को मिला ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें