Loading election data...

तस्लीमुद्दीन के निधन के बाद अररिया सीट पर उपचुनाव, मतदान केंद्रों पर होगा वीवी पैट का इस्तेमाल

अररिया : बिहार के अररिया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में उपचुनाव को लेकर तैयारी शुरू हो गयी है. जानकारी के मुताबिक अररिया संसदीय क्षेत्र के लिए होने वाले उपचुनाव में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के साथ वीवीपैट का इस्तेमाल होगा. वीवीपैट का इस्तेमाल सभी मतदान केन्द्रों पर किया जायेगा. अब तक वीवीपैट का इस्तेमाल किसी राज्य में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2017 2:07 PM

अररिया : बिहार के अररिया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में उपचुनाव को लेकर तैयारी शुरू हो गयी है. जानकारी के मुताबिक अररिया संसदीय क्षेत्र के लिए होने वाले उपचुनाव में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के साथ वीवीपैट का इस्तेमाल होगा. वीवीपैट का इस्तेमाल सभी मतदान केन्द्रों पर किया जायेगा. अब तक वीवीपैट का इस्तेमाल किसी राज्य में कुछ ही चयनित बूथों पर ही किया जाता रहा है. अररिया के सभी मतदान केन्द्रों पर वीवीपैट के साथ मतदान करवाने की तैयारियां शुरू कर दी गई है. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय वी नायक ने कहा कि मतदान के लिए ईवीएम से जुड़ी वीवीपीएटी उपकरण का इस्तेमाल करने को लेकर निर्वाचन आयोग प्रयास कर रहा है. अधिकारी ने कहा कि अररिया संसदीय क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उपचुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही सारी प्रक्रिया शुरू हो जायेगी.

सीमांचल के जाने-माने नेता तस्लीमुद्दीन के निधन के बाद यह सीट खाली हो गयी है. इस सीट पर लोकसभा का उपचुनाव होना है. राज्य निर्वाचन आयोग इसकी तैयारी में जुटा हुआ है. राष्ट्रीय जनता दल के नेता मो तस्लीमुद्दीन के निधन से अररिया की सीट खाली हुई थी. पिछले लोकसभा चुनाव में तस्लीमुद्दीन राजद के टिकट पर अररिया से चुनाव लड़े थे और उनको जीत हासिल हुई थी. पिछले महीने चेन्नई के अपोलो अस्पताल में तस्लीमुद्दीन का निधन हो गया था. तस्लीमुद्दीन काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. उनके बेटे सरफराज अहमद जोकीहाट से विधायक हैं.

यह भी पढ़ें-
पटना में RJD की बैठक में शामिल नहीं हुए लालू, कारण और रणनीति जानकर चौंक जायेंगे आप

Next Article

Exit mobile version