अररिया नप में ई-रिक्शा से होगा डोर-टू-डोर कचरा का उठाव
अररिया : कचरा के निस्तारण व डोर-टू-डोर कचरा उठाव के लिए नगर परिषद अररिया कुछ नये तरीकों पर अमल करने की सोच रहा है. यह तरीका कुछ ऐसा है कि इससे न तो प्रदूषण फैलेगा और न ही कचरों के निस्तारण की व्यवस्था प्रभावी होगी. गीला कचरा से तैयार कंपोस्ट खाद को किसानों के खेतों […]
अररिया : कचरा के निस्तारण व डोर-टू-डोर कचरा उठाव के लिए नगर परिषद अररिया कुछ नये तरीकों पर अमल करने की सोच रहा है. यह तरीका कुछ ऐसा है कि इससे न तो प्रदूषण फैलेगा और न ही कचरों के निस्तारण की व्यवस्था प्रभावी होगी. गीला कचरा से तैयार कंपोस्ट खाद को किसानों के खेतों में कृषि विभाग द्वारा पहुंचाया जा सकेगा. इसके अलावा सूखे कचरे को छांट कर कबाड़ी को विक्रय कर दिया जायेगा. इस प्रकार जहां शहर में स्थित लोगों के घरों से कचरा का उठाव भी हो जायेगा. घरों में पड़ा बेकार कचरा किसानों की खेतों में हरियाली व नप के कोष में धन भी अर्जित कर देगा.
भी-कार्ट इ रिक्शा के माध्यम से होगा कचरा का उठाव: छत्तीसगढ़ के रायपुर में निर्मित भी-कार्ट ई रिक्सा के जरिये अररिया नप के 29 वार्डों में कचरा उठाव की योजना तैयार की जा रही है. क्रय समिति की अनुशंसा व 16 अक्तूबर को निर्धारित नप बोर्ड के मुहर लगने के बाद लगभग 30-35 भी-कार्ट रिक्सा की खरीद किये जाने की संभावना है. शुक्रवार को नप कार्यालय में ई-रिक्शा की एजेंसी के कर्मियों द्वारा नप में इसका ट्रायल कार्यपालक पदाधिकारी व कुछ पार्षदों के उपस्थिति में कराया गया.
एजेंसी के कर्मियों ने बताया कि यह भी-कार्ट ई रिक्शा सिर्फ चार बैटरी के सहारे चलता है. इसमें दो अत्याधुनिक डस्टबिन बने हुए हैं. एक में गीला तो दूसरे में सूखा कचरा का भंडारण वार्डों में घूम-घूम कर किया जायेगा. एजेंसी के कर्मियों ने बताया कि दो डस्टबिन लगे भी-कार्ट ई रिक्शा की कीमत 2.75 लाख के करीब आती है. यह ई रिक्शा जैसे ही लोगों के घरों में पहुंचेगा वह स्वत: आवाज करने लगेगा.
मौके पर पूर्व नगर पार्षद शशिभूषण झा, संवेदक सह समाजसेवी अविनाश आनंद, पूर्व पार्षद संजय अकेला, कनीय अभियंता धनपत मोदी व एजेंसी के कर्मी मौजूद थे.