लड़की गायब करने के आरोप में महिला गिरफ्तार
अररिया : अररिया आरएस ओपी पुलिस ने एक महिला को धारा 19 के तहत गिरफ्तार किया है. ओपी अध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार महिला सकली देवी पति रवि मंडल रानीगंज थाना क्षेत्र के बिस्टोरिया की रहने वाली है. पति रवि मंडल दिल्ली में रिक्शा चलाता था. इसी क्रम में एक लड़की को गायब […]
अररिया : अररिया आरएस ओपी पुलिस ने एक महिला को धारा 19 के तहत गिरफ्तार किया है. ओपी अध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार महिला सकली देवी पति रवि मंडल रानीगंज थाना क्षेत्र के बिस्टोरिया की रहने वाली है. पति रवि मंडल दिल्ली में रिक्शा चलाता था. इसी क्रम में एक लड़की को गायब करने को लेकर पीड़ित पिता ने दिल्ली में मामला दर्ज कराया था. शुक्रवार को पीड़ित पिता दिल्ली से आया. उक्त महिला व उसके पति रवि मंडल को ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ा.
लेकिन मौका पाकर आरोपी पति रवि मंडल भाग निकला. महिला को आरएस पुलिस के हवाले कर दिया. हालांकि गिरफ्तार महिला ने स्वीकारा कि उसके पति ने ही उस लड़की को गायब किया है. महिला को धारा 109 के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.