चोरी करते चोर को पकड़ा
फारबिसगंज : रेलवे कॉलोनी सब्जी मंडी में शुक्रवार की रात दुकान का ताला तोड़ रहे एक युवक को लोगों ने पकड़ लिया. चोर की पहचान भागकोहलिया निवासी मो दिलशाद पिता मो अजीज के रूप में की गयी है. लगभग दो बजे रेलवे कॉलोनी के शंभु मंडल के पान दुकान में चोरी की घटना को अंजाम […]
फारबिसगंज : रेलवे कॉलोनी सब्जी मंडी में शुक्रवार की रात दुकान का ताला तोड़ रहे एक युवक को लोगों ने पकड़ लिया. चोर की पहचान भागकोहलिया निवासी मो दिलशाद पिता मो अजीज के रूप में की गयी है. लगभग दो बजे रेलवे कॉलोनी के शंभु मंडल के पान दुकान में चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद शातिर चोर बगल के एक अन्य दुकान में चोरी का प्रयास कर रहा था.