11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालक का मिला शव

अररिया : रविवार को पनार नदी में डूबे 10 वर्षीय एक बालक का शव सोमवार को बरामद कर लिया गया. शव को कब्जे में लेकर नगर थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. इस बाबत मृतक किशोर का पिता राज कुमार गुप्ता कालीबाजार वार्ड संख्या 13 के फर्द बयान पर […]

अररिया : रविवार को पनार नदी में डूबे 10 वर्षीय एक बालक का शव सोमवार को बरामद कर लिया गया. शव को कब्जे में लेकर नगर थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.
इस बाबत मृतक किशोर का पिता राज कुमार गुप्ता कालीबाजार वार्ड संख्या 13 के फर्द बयान पर यूडी केस संख्या 20/17 दर्ज किया गया. दिये बयान में पिता ने कहा है कि मनीष कुमार रविवार को घर से खेलने जाने की बात कह कर घर से निकला था. जब कुछ देर नहीं लौटा तो खोजने के क्रम में उसका पैंट, सर्ट व चप्पल नदी के किनारे मिला. तब संदेह हुआ कि मनीष पानी में डूब गया है. हालांकि सूचना के बाद पुलिस व स्थानीय लोग पानी में शव को खोजने का प्रयास किया. लेकिन शव नहीं मिला. सोमवार को शव पानी के उपर आया. तब शव को कब्जे में लिया गया.
नगर थाना के पुअनि अशोक कुमार सिंह ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया. शव मिलने के बाद परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल था. अपने इकलौते पुत्र के मौत से मर्माहत मां-पिता बेसुध हो गये हैं. वातावरण पूरी तरह गमगीन था. नदी किनारे शव को देखने लोगों को भीड़ उमड़ पड़ी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें