आज भी प्रेरणास्रोत हैं महात्मा गांधी

बापू के विचारों को आत्मसात करने से आयेगा परिवर्तन, लोक नायक के जन्म दिवस पर शुरू हुआ कार्यक्रम. अररिया : राज्य सरकार के जन शिक्षा निदेशालय के तत्वावधान में शुरू किये गये बापू आपके द्वार दस्तक व गांधी कथा वाचन कार्यक्रम का उद्घाटन बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित एसएचजी भवन में हुआ. इस अवसर पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2017 12:44 PM
बापू के विचारों को आत्मसात करने से आयेगा परिवर्तन, लोक नायक के जन्म दिवस पर शुरू हुआ कार्यक्रम.
अररिया : राज्य सरकार के जन शिक्षा निदेशालय के तत्वावधान में शुरू किये गये बापू आपके द्वार दस्तक व गांधी कथा वाचन कार्यक्रम का उद्घाटन बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित एसएचजी भवन में हुआ.
इस अवसर पर डीएम व एसपी सहित अन्य अधिकारियों के साथ स्कूली बच्चों, जन प्रतिनिधियों व अन्य गणमान्य लोगों ने पटना में आयोजित उद्घाटन समारोह का सीधा प्रसारण वेब कास्टिंग तकनीक से देखा. इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जहां स्वतंत्रता संग्राम में चंपारण सत्याग्रह के महत्व व महात्मा गांधी के योगदान के इतिहास पर प्रकाश डाला. वहीं उन्होंने कहा कि बापू के विचारों को जन जन तक पहुंचाना जरूरी है ताकि युवा पीढ़ी उनके विचारों व दर्शन से परिचित हो सके.
सीएम ने कहा कि बापू के विचार जन जन तक पहुंचेंगे तो लोग जागृत होंगे. बापू ने जो कर के दिखाया वही उनके विचार थे. सीएम ने कहा कि बापू ने जो किया उस से सबक लेने की जरूरत है. जो कहा उसके अनुपालन की आवश्यकता है.
उन्होंने कहा कि गांधी के विचार को अगर कुछ प्रतिशत लोग भी आत्मसात कर लें तो राज्य ही नहीं देश बदल जायेगा. समारोह के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लोगों ने बापू से जुड़ी दो कहानियां च से चंपारण व मिट्टी से नेता भी बनते हैं का पाठ करते भी दखा व सुना.
वहीं दूसरी तरफ लोक नायक जयप्रकाश नारायण के जन्म दिवस पर आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम के मौके पर साक्षरता के डीपीओ चंद्र प्रकाश ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि कार्यक्रम के दौरान स्वयंसेवकों का दल जिले भर में सभी घरों में दस्तक देकर बापू का संदेश पहुंचायेगा. प्रत्येक पंचायत में दो दो सदस्यों वाली चार टीम एक माह तक घर घर दस्तक देगी.
बताया गया कि टीम में टोला सेवक, तालिमी मरकज के स्वयंसेवक, साक्षरता के प्रेरक व अन्य साक्षरता कर्मी शामिल किये गये हैं. आवश्यकतानुसार जीविका समूह के सदस्यों को शामिल किया गया है.
जिले के 218 ग्राम पंचायत के 2990 वार्डों के लिए 793 दल का गठन किया गया है. डीपीओ ने बताया कि गांधी कथा वाचन कार्यक्रम के तहत स्कूलों में चेतना सत्र के दौरान बच्चों को बापू की अलग अलग कहानियां सुनायी जायेंगी. कार्यक्रम के दौरान जिला लोक शिक्षा समिति के कला जत्था के कलाकारों ने गीत भी प्रस्तुत किया.
इस अवसर पर डीएम हिमांशु शर्मा, एसपी धूरत शायली, जिला परिषद अध्यक्ष आफताब अजीम के अलावा जिला शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार मिश्रा, सीएस डा एनके ओझा, जिला लोक शिक्षा समिति के मुख्य कार्यक्रम समन्वयक प्रो बासुकी नाथ झा, कार्यक्रम समन्वयक इमतियाज आलम, एसआरजी गुलेंद्र कुमार, नप के कार्यपालक पदाधिकारी भवेश कुमार सहित शिक्षा व अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ साथ आजाद एकेडमी, उच्च विद्यालय सहित अन्य स्कूलों के बच्चे, टोला सेवक, तालीमी मरकज के स्वयंसेवक व सुष्मिता ठाकुर, मो हाशिम, नसीमुद्दीन, वाजिदुल कमर, कौश्लया देवी, चंदन कुमार सहित अन्य साक्षरता कर्मी भी उपस्थित थे. वहीं कला जत्था के कलाकारों में जीवछ राम, पूजा कुमारी, भोपाल यादव, संजय कुमार, बिंदेश्वरी पंडित व कुमार प्रेम सागर सहित अन्य कलाकार शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version