एबीसी नहर किनारे से हटेगा अतिक्रमण दुकानदारों को दिया निर्देश
अररिया . शहर के अति महत्वपूर्ण छठ घाट एबीसी नहर के किनारे अतिक्रमणकारी दुकानदार व गृहस्वामियों को दीपावली के सुबह तक उक्त स्थल से हर हाल में अतिक्रमण हटा लेने का निर्देश गुरुवार को मुख्य पार्षद व ईओ ने दिया. वे छठ घाटों के निरीक्षण के क्रम में एबीसी नहर पहुंचे. इसके बाद नहर के […]
अररिया . शहर के अति महत्वपूर्ण छठ घाट एबीसी नहर के किनारे अतिक्रमणकारी दुकानदार व गृहस्वामियों को दीपावली के सुबह तक उक्त स्थल से हर हाल में अतिक्रमण हटा लेने का निर्देश गुरुवार को मुख्य पार्षद व ईओ ने दिया. वे छठ घाटों के निरीक्षण के क्रम में एबीसी नहर पहुंचे.
इसके बाद नहर के तट पर दुकान लगाये दुकानदारों व घर बनाये गृह स्वामियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि हर हाल में दीपावली की सुबह तक नहर के तट को खाली कर दे. नहीं तो नप कार्यालय द्वारा जेसीबी लगाकर अतिक्रमण को हटाया जायेगा. इस क्रम में सभी दुकानदारों व गृह स्वामी ने नप के मुख्य पार्षद रितेश कुमार राय व ईओ भवेश कुमार को आश्वस्त किया कि वे दीपावली की बह में अपने दुकानों को हटा लेंगे.
कार्यपालक पदाधिकारी भवेश कुमार ने बताया कि छठ व्रतियों की सबसे ज्यादा भीड़ एबीसी नहर के पास ही जमा होती है. यहां पर वार्ड संख्या आठ, 09, 07, 14, 15, 16, 17 आदि वार्डों से व्रती पहुंचते हैं. सड़क पर भी भीड़ जमा होती है.
इसलिए नप द्वारा छठ घाटों की मरम्मती अतिक्रमण को मुक्त कराने के बाद ही संभव हो पायेगा. मौके पर नगर पार्षद सुमीत ठाकुर, पार्षद प्रतिनिधि संजीव पासवान उर्फ मुच्चू, शशिभूषण झा आदि मौजूद थे.