नेपाल सीमा पर तस्करी का कपड़ा जब्त

अररिया : नेपाल-भारत सीमा पर तैनात एसएसबी 52 वीं बटालियन के नाका गश्तीदल ने शनिवार की सुबह सीमा पीलर संख्या 148/1 के समीप 65 हजार मूल्य का कपड़ा जब्त किया. नेपाल से तस्करी कर साइकिल से लाया जा रहा यह कपड़ा गश्तीदल प्रभारी एएसआइ करण सिंह की टीम ने पकड़ा. जब्त साइकिल व कपड़ा कस्टम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2017 11:45 AM
अररिया : नेपाल-भारत सीमा पर तैनात एसएसबी 52 वीं बटालियन के नाका गश्तीदल ने शनिवार की सुबह सीमा पीलर संख्या 148/1 के समीप 65 हजार मूल्य का कपड़ा जब्त किया. नेपाल से तस्करी कर साइकिल से लाया जा रहा यह कपड़ा गश्तीदल प्रभारी एएसआइ करण सिंह की टीम ने पकड़ा.
जब्त साइकिल व कपड़ा कस्टम कार्यालय फारबिसगंज को सुपुर्द कर दिया गया. बटालियन के द्वितीय सेनानायक आरके राजेश्वरी ने बताया कि इन दिनों नेपाल से तस्करी कर कपड़ा लाने को लेकर गश्ती दल सजग है. शुक्रवार को भी एक लाख रुपये से अधिक का कपड़ा जब्त किया गया था. नेपाल सरहद पर निगहवानी करते एसएसबी के जवान तस्करी, अपराधियों नशीले पदार्थों, वन्यजीव अंगों के कारोबारियों पर सख्त नजर रखती है.

Next Article

Exit mobile version