अटल जी ने छह वर्षो में देश की तसवीर बदल दी थी : आनंदी यादव

फारबिसगंजः कांग्रेस व अन्य दलों ने देश पर 60 वर्षो तक शासन किया. नतीजा तो आपके सामने में है. मगर मात्र अटल बिहारी वाजपेयी के मात्र छह वर्ष के शासन काल में देश की तसवीर बदल दी थी. अटल जी का ही देन है. इसलिए नरेंद्र मोदी को पीएम बनावें. श्री यादव ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2014 5:26 AM

फारबिसगंजः कांग्रेस व अन्य दलों ने देश पर 60 वर्षो तक शासन किया. नतीजा तो आपके सामने में है. मगर मात्र अटल बिहारी वाजपेयी के मात्र छह वर्ष के शासन काल में देश की तसवीर बदल दी थी. अटल जी का ही देन है.

इसलिए नरेंद्र मोदी को पीएम बनावें. श्री यादव ने कहा कि फारबिसगंज अररिया की धरती हमेशा से परिवर्तन ही धरती रही है यह परिवर्तन की धरती रही है. इसलिए परिवर्तन लाये सोनिया मनमोहन की सरकार को उखाड़ फेंके.प्रदीप कुमार सिंह को जिता कर नरेंद्र मोदी को मजबूत करें.

Next Article

Exit mobile version