आरक्षी केंद्र में मनाया गया पुलिस संस्मरण दिवस

कर्तव्य के दौरान शहीद हुए पुलिस कर्मियों को दी गयी श्रद्धांजलि अररिया : कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर स्थित आरक्षी केंद्र परिसर में शनिवार को पुलिस संस्मरण दिवस मनाया गया. देश के उन तमाम पुलिस पदाधिकारियों, पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि दी गयी जो कर्तव्य के दौरान शहीद हो गये. पुलिस जवानों ने उन शहीद साथियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2017 6:11 AM

कर्तव्य के दौरान शहीद हुए पुलिस कर्मियों को दी गयी श्रद्धांजलि

अररिया : कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर स्थित आरक्षी केंद्र परिसर में शनिवार को पुलिस संस्मरण दिवस मनाया गया. देश के उन तमाम पुलिस पदाधिकारियों, पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि दी गयी जो कर्तव्य के दौरान शहीद हो गये. पुलिस जवानों ने उन शहीद साथियों को याद करते हुए सलामी दी. शस्त्र झुकाया.
मौके पर अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी केडी सिंह के नेतृत्व में यह भावनात्मक समारोह संपन्न हुआ. इस मौके पर पुलिस निरीक्षक सह नगर थानाध्यक्ष रमेश कांत चौधरी, पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, अररिया आरएस ओपी अध्यक्ष प्रशांत कुमार, मेजर आरके रमण, सार्जेंट प्रदीप कुमार सहित बिहार सैन्य पुलिस, जिला पुलिस बल, महिला पुलिस बल के जवान मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version