वेतन नहीं मिलने से भड़के शिक्षक

जिले के नियोजित शिक्षकों ने जलाया वेतन भुगतान पत्र की प्रति बिना वेतन के ही मनाया दशहरा, मुहर्रम व दीपावली अररिया : जिले भर के नियोजित शिक्षकों ने शहर के चांदनी चौक पर जिला संयोजक मो जाफर रहमानी के नेतृत्व में वेतन भुगतान के पत्र की प्रति को जलाकर राज्य सरकार के विरुद्ध आक्रोश प्रकट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2017 6:13 AM

जिले के नियोजित शिक्षकों ने जलाया वेतन भुगतान पत्र की प्रति

बिना वेतन के ही मनाया दशहरा, मुहर्रम व दीपावली
अररिया : जिले भर के नियोजित शिक्षकों ने शहर के चांदनी चौक पर जिला संयोजक मो जाफर रहमानी के नेतृत्व में वेतन भुगतान के पत्र की प्रति को जलाकर राज्य सरकार के विरुद्ध आक्रोश प्रकट किया. जिला संयोजक श्री रहमानी ने बताया कि राज्य सरकार शिक्षकों के साथ भद्दा मजाक कर रही है. बिहार देश का पहला ऐसा राज्य है जहां छात्र बुक लेश तथा शिक्षक वेतन लेश है. उन्होंने बताया कि शिक्षकों को पिछले चार माह से वेतन भुगतान नहीं हो पाया है.
सरकार संवेदनाओं की सारी सीमाओं को पार कर बिना आवंटन के वेतन भुगतान के लिए आदेश निर्गत कर देती है. उन्होंने बताया कि इस प्रकार का पत्र जारी करना विभाग द्वारा शिक्षकों को अपमानित करना है. दशहरा में भी केवल भुगतान का आश्वासन दिया गया परंतु दीपावली तक भुगतान नहीं किया गया. शिक्षकों ने बिना वेतन के ही दशहरा-दीपावली मनाया. आक्रोश प्रकट करने वाले शिक्षकों में अजीत कुमार, सुनील कुमार, अशोक साह, शहनवाज आलम, आफताब फिरोज, शहजमा, फिरोज आलम, मो तारिक मंसूर, कुंदन कुमार सहित अन्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version